रॉबर्ट्सगंज सीट: सपा प्रत्याशी छोटेलाल खरवार पर लटकी ‘तलवार’, जाति प्रमाण पत्र मामले में बढ़ेंगी मुश्किलें!

नामांकन पत्र के साथ दाखिल जाति प्रमाण पत्र संदेह के घेरे में, नामांकन पत्र में एफिडेविट फॉर्म 26 में उद्गृत जानकारी भ्रामक व झूठी

Sandesh Wahak Digital Desk: लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण के मतदान के पहले यूपी की रॉबर्ट्सगंज सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी छोटेलाल खरवार का मुश्किलें बढ़ने वाली है। छोटेलाल खरवार की जाति प्रमाण पत्र की वैधानिकता को इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है।

बता दें कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय में अनपरा निवासी इंद्रजीत (एससी) द्वारा 29 मई को याचिका दाखिल की गई है। जिसमें सपा कैंडिडेट छोटेलाल खरवार की जाति प्रमाण पत्र और उसके आधार पर दाखिल नामांकन को एनओसी दी गई।

याचिका में ST ORDER 1967 में उल्लेखित खरवार/खैरवार जाति उत्तर प्रदेश में बलिया, देवरिया, बनारस, ग़ाज़ीपुर में अनुसूचित जन जाति की श्रेणी में आते हैं। अन्य जिलों में अनुसूचित जाति के श्रेणी में आते हैं। याचिका में छोटेलाल खरवार की जाति प्रमाण पत्र को निरस्त करने हेतु जिला अधिकारी चंदौली के समक्ष प्रेषित प्रत्यय आवेदन पर निर्देश प्रदान करने की अपील की गई है।

याचिका में यह भी आधार बनाया गया है कि छोटे लाल खरवार गलत तथ्यों के आधार पर जाति प्रमाण पत्र निर्गत करवाया है। याचिका में गलत आधार पर दाखिल नामांकन को निरस्त करने की भी मांग की गई है।

ऐसे में सपा प्रत्याशी छोटेलाल खरवार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं, ऐसे इसलिए भी कहा जा रहा है क्योंकि शनिवार (1 जून) को रॉबर्ट्सगंज सीट पर मतदान है। रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सीट से बीजेपी से गठबंधन अपना दल (एस) से छानबे विधानसभा से विधायक प्रत्याशी रिंकी कोल को चुनावी मैदान पर उतारा है।  समाजवादी पार्टी (गठबंधन) के उम्मीदवार पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार के बीच चुनावी संघर्ष देखा जा रहा है।

Also Read: UP Politics: क्या चुनाव के बाद चला जाएगा ओपी राजभर का मंत्री पद?

Get real time updates directly on you device, subscribe now.