Lucknow News : लखनऊ में बड़ा सड़क हादसा, टायर फटने से पलटी स्कूल वैन, कई बच्चे घायल
Sandesh Wahak Digital Desk : राजधानी में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां एक स्कूल वैन टायर फटने से पलट गई। इस दुर्घटना में कई स्कूली बच्चे घायल हुए हैं। ये हादसा शहीद पथ पर प्लासियो मॉल के पास हुआ है।
दुर्घटना में 12 स्कूली बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं। इनमें चार बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल बच्चों को मेदांता और लोहिया अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना में आराध्या यादव, माही मौर्या, नंदनी, अर्थ कनौजिया, सार्थक शुक्ला, आशुतोष गुप्ता, घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि सीएमएस स्कूल की वैन बच्चों को लेकर गोमतीनगर विस्तार ब्रांच जा रही थी, इसी बीच अचानक वैन का टायर तेज धमाके से फट गया, जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। मौके पर पहुँची पुलिस ने बच्चों को गाड़ी से निकालकर अस्पताल पहुँचाया।
हादसे के बाद जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार और प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद अस्पताल पहुंचे। जिलाधिकारी ने बताया कि सीएमएस के 9 बच्चे वैन में सवार थे। 2 बच्चे भर्ती हैं और बाकी बच्चों को छुट्टी मिल गई है। मेदांता और लोहिया अस्पताल में बच्चे भर्ती हैं। उन्होंने बताया कि बच्चों का इलाज कर रहे डॉक्टर से बातचीत की गई है। उन्हें अच्छा इलाज मिले इसके लिए कहा गया है।
सिटी मॉन्टेसरी स्कूल के जन संपर्क अधिकारी ऋषि खन्ना ने कहा है कि आज सुबह 7 बजे एक (प्राइवेट) निजी वैन जो सिटी मॉन्टेसरी स्कूल की नहीं थी आठ बच्चों को लेकर सिटी मॉन्टेसरी स्कूल, गोमतीनगर विस्तार आ रही थी। पता चला है कि किसी वाहन की टक्कर से स्कूल के रास्ते में वैन असंतुलित होकर पलट गई। मौके पर लोगों ने बच्चों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया। घटना का पता चलते ही ब्रांच की दोनों प्रधानाचार्यों ने तुरंत मेदांता एवं लोहिया अस्पताल पहुंच कर बच्चों का कुशलक्षेम लिया व अभिभावकों को विद्यालय की तरफ से पूरे सहयोग का आश्वासन दिया।
ये भी पढ़ें –UP Weather : MP से UP पहुंची मानसून ट्रफ लाइन, तीन दिनों तक जमकर होगी बारिश