उत्तराखंड में लगातार दूसरे दिन भी सड़क हादसा, खाई में पलटी कार, 5 लोगों की मौत, आठ घायल

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तराखंड के पौड़ी जिले में रविवार को दो सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गयी। जबकि आठ अन्य घायल हो गए।

राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) से मिली जानकारी के अनुसार खिर्सू चौबट्टा के पास एक कार के अनियंत्रित होने और फिर 200 मीटर गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार चार व्यक्तियों की मौत हो गयी तथा तीन अन्य घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से राहत एवं बचाव अभियान शुरू किया। एसडीआरएफ ने बताया कि घटना में घायल हुए तीनों लोगों को अस्पताल भेजा गया है और शवों को भी खाई से निकाल लिया गया है।

एसडीआरएफ ने बताया कि एक अन्य घटना में सतपुली क्षेत्र में दुधारखाल के पास एक कार 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी जिससे उसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा पांच अन्य घायल हो गए। कार में छह व्यक्ति सवार थे ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ये स्थानीय नागरिक थे और विवाह समारोह में शामिल होने सतपुली की ओर जा रहे थे। मौके पर पहुंचे राहत एवं बचाव दल के कर्मियों ने घायलों को अस्पताल भेज दिया है।

Also Read: Delhi Water Crisis: आतिशी ने पुलिस कमिश्नर को लिखा पत्र, प्रमुख पाइपलाइनों के लिए…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.