Road Accident In Lucknow: लखनऊ के किसान पथ पर भीषण सड़क हादसा, 4 की मौत, 7 घायल!
Road Accident In Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज देर शाम एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। यह दुर्घटना किसान पथ पर उस वक्त हुई जब एक ट्रक और दो कारों के बीच जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक ओमिनी वैन और एक इनोवा कार के पखच्चे उड़ गए।
दोनों कारों के पखच्चे उड़ गए
पुलिस के अनुसार, इस हादसे में कुल 11 लोग घायल हुए थे, जिनमें से चार की मौत इलाज के दौरान हो गई। घायल व्यक्तियों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, और उनका इलाज जारी है। घटना बीडीएस थाना क्षेत्र में किसान पथ पर शाम के समय हुई थी। बता दे, टक्कर इतनी तेज़ हुई थी कि एक ओमिनी वैन और एक इनोवा कार के पखच्चे उड़ गए।
वहीं, एडीसीपी ईस्ट पंकज सिंह ने इस हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि दुर्घटनास्थल पर ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि घटनास्थल पर यातायात की स्थिति सामान्य हो गई है और वाहनों की आवाजाही अब सुचारू रूप से हो रही है।
मुख्यमंत्री योगी ने जताया दुख
सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना जताई। उन्होंने घायलों को त्वरित इलाज दिलाने के निर्देश दिए और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
Also Read: Hathras Crime: चचेरे भाई ने दो मासूम बहनों की गला रेतकर की हत्या, रौंगटे खड़े कर देगी वारदात