बिहार को लालटेन युग में ले जाना चाहती है आरजेडी : सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिहार के पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को किया संबोधित

Sandesh Wahak Digital Desk: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बिहार के पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं लोकसभा प्रत्याशी रवि शंकर प्रसाद के पक्ष में वोट की अपील की।

जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस जबरदस्ती देश पर धारा 370 लादे हुई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर से धारा 370 को हटाकर आतंकवाद को पूरी तरह खत्म कर दिया है। वहीं लोकसभा प्रत्याशी रवि शंकर प्रसाद ने न्यायालय में इस लड़ाई को लड़ा और हमेशा के लिए कश्मीर से धारा 370 को समाप्त कर आतंकवाद के ताबूत पर अंतिम कील ठोकने का काम किया है।

रवि शंकर प्रसाद भगवान राम के वकील रहे

CM योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परम राम भक्त हैं। ऐसे में देश की जनता कहती है कि राम भक्त ही राज करेगा दिल्ली के सिंहासन पर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 वर्षों के बाद अयोध्या में रामलला को भव्य मंदिर में विराजमान किया। वहीं आपके प्रत्याशी रवि शंकर प्रसाद भगवान राम के वकील रहे, जिन्होंने देशवासियों की आस्था के लिए कई वर्षों तक संघर्ष किया।

उन्होंने हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट में प्रभु राम की लड़ाई को प्रभावी ढंग से लड़ा। इतना ही नहीं इनके पिता जी ने पिछले 5 दशकों तक भारत की भारतीयता और राष्ट्रीयता के लिए लोअर कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक में निष्ठा के साथ प्रभु श्री राम की लड़ाई को लड़ा है। उन्होंने भारत के लोगों के जीवन को पुण्यमय करने का काम किया है। अब हमें अपना फर्ज निभाना है।

कांग्रेस और आरजेडी की सरकार में होते थे देश और पटना में सीरियल ब्लास्ट

सीएम ने कहा कि बिहार के लोगों का अयोध्या से आत्मीयता का संबंध है, जिसे कोई अलग नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी की सरकार में देश और पटना में सीरियल ब्लास्ट होते थे। उस दौरान सुबह की शुरुआत देश के अलग-अलग हिस्सों में विस्फोट, बड़े-बड़े घोटाले से होती थी और शाम को आतंकी वारदात की सूचना मिलती थी। वहीं पीएम मोदी के नेतृत्व में आज देश में आतंकवाद और नक्सलवाद पूरी तरह से समाप्त हुआ है। देश में वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण हो रहा है।

Also Read: Moradabad: पीतल कारोबारी के ठिकानों पर IT की रेड, घर के साथ अन्य जगहों पर छापेमारी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.