नेपाल में भारी बारिश से उफान पर नदियां, बाढ़ से 39 लोगों की मौत
Sandesh Wahak Digital News : नेपाल में लगातार बारिश से नदियां उफान पर हैं। देश के अलग-अलग इलाकों में आई बाढ़ के कारण कम से कम 39 लोगों की मौत हो गई। नेपाल मीडिया की खबरों में इसकी जानकारी दी गई है।
नेपाल के कई हिस्से बीते शुक्रवार से हो रही बारिश से जलमग्न हो गए हैं, जिसके कारण आपदा अधिकारियों ने अचानक बाढ़ की चेतावनी जारी की है। खबरों के अनुसार राजधानी काठमांडू में 9, ललितपुर में 16, भक्तपुर में 5, कावरेपालनचोक में 3, पंचथर और धनकुटा में दो-दो तथा झापा और धाडिंग में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि बाढ़ में कुल 11 लोग लापता हैं।
पुलिस ने बताया कि काठमांडू में 226 मकान जलमग्न हो गए हैं और प्रभावित इलाकों में नेपाल पुलिस की ओर से लगभग तीन हजार सुरक्षाकर्मियों की बचाव टीम तैनात की गई है।
ये भी पढ़ें –UNGA में पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ की कश्मीर मुद्दे पर किरकिरी, भारत ने कड़ा जवाब देकर दिखाई सच्चाई