Rishabh Pant Net Worth: पंत की नेटवर्थ जानकर उड़ जाएंगे आपके होश, महंगी कारों का रखते हैं शौक
Rishabh Pant Net Worth: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मेगा ऑक्शन (IPL Auction) सऊदी अरब के जेद्दा में हो रहा है. इस ऑक्शन में कुल 577 खिलाड़ियों के लिए बोली लगाई जा रही है.
पहले दिन (रविवार) को 72 खिलाड़ी बिके और इसमें टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) छाए रहे. पंत आईपीएल इतिहास के अब तक के सबसे महंगे प्लेयर बन चुके हैं.
लखनऊ ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत ने इतिहास रचा है. और सबसे महंगे IPL Player बन गए हैं. दरअसल, नीलामी के पहले दिन लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने उन्हें 27 करोड़ रुपये की भारी-भरकम बोली लगाकर खरीदा और उन्हें सबसे महंगा खिलाड़ी बना दिया. इतनी बड़ी बोली लगने के बाद ऋषभ पंत देखते ही देखते सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे.
उम्र 27 साल और करोड़ों की नेटवर्थ
ऋषभ पंत की उम्र महज 27 साल है. और इतनी कम उम्र में ही उन्होंने क्रिकेट जगत में अलग मुकाम पा लिया है, तो वहीं संपत्ति के मामले में भी दिग्गजों को टक्कर दे रहे हैं.
वे इस उम्र में ही करोड़ों रुपये की संपत्ति अर्जित कर चुके हैं. 2015 में डेब्यू करने वाले पंत की नेटवर्थ करीब 12 मिलियन डॉलर (लगभग 100 करोड़ रुपये) है.
यहां से होती है मोटी कमाई
बात करें IPL Most Expensive Player बने ऋषभ पंत की इनकम के बारे में, तो उनकी कमाई का एक बड़ा हिस्सा BCCI के साथ उनके कॉन्ट्रैक्ट से आता है. इसके अलावा वे IPL समेत ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए भी मोटी कमाई करते हैं.
बीसीसीआई से ग्रेड-बी कॉन्ट्रैक्ट के तहत पंत को 3 करोड़ रुपये दिए जाते हैं. इसके अलावा रिपोर्ट्स के मुताबिक, हर टेस्ट मैच के लिए 15 लाख रुपये, वनडे के लिए 6 लाख रुपये और T20 के लिए पंत को 3 लाख रुपये मिलते हैं. इसके अलावा वे HDFC life, Dream11 समेत अन्य ब्रांड के विज्ञापनों में दिखते हैं और तगड़ा पैसा कमाते हैं.
दिल्ली से रुड़की तक आलीशान घर
उत्तराखंड के रुड़की में जन्मे ऋषभ पंत लग्जरी लाइफ (Rishabh Pant Lifestyle) जीते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो उनके पास अपने होमटाउन Roorkee के अलावा दिल्ली, देहरादून समेत अन्य लोकेशंस पर आलीशान घर हैं. उनके घर में एक से बढ़कर एक सुविधाएं मौजूद हैं, जिनमें आलीशान फर्नीचर के साथ ही जिम, महंगी पेंटिग्स समेत शानदार इंटीरियर शामिल है.
महंगी कारों के शौकीन है ऋषभ पंत
ऋषभ पंत का पहला प्यार क्रिकेट है. लेकिन उन्हें महंगी और लग्जरी कारों का भी शौकीन माना जाता है. इसका अंदाजा उनके कार कलेक्शन (Rishabh Pant Car Collection) देखकर लगाया जा सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके पास फोर्ड मस्टैंग जीटी, Audi A8, Mercedes Benz GLC जैसी कारें शामिल हैं.
Also Read: Test Cricket Record: तेंदुलकर या गावस्कर नहीं, इस बल्लेबाज ने लगाया था पहला दोहरा शतक