Rinku Singh: रिंकू सिंह ने अपने गांव में बनवाया कुलदेवी का मंदिर, मूर्ति प्रतिष्ठा में नहीं होंगे मौजूद

Rinku Singh Built Temple: क्रिकेट की दुनिया में मशहूर हुए रिंकू सिंह आज किसी भी पहचान के मोहताज नहीं हैं. देश ही नहीं, दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमी उनकी धुआंधार बल्लेबाजी के फैन हैं. इस कामयाबी को हासिल करने के लिए रिंकू सिंह ने एक मन्नत मांगी थी. जो अब जाकर पूरी हुई है.

 

Rinku Singh
Rinku Singh

 

दरअसल, क्रिकेटर रिंकू सिंह ने यूपी के अलीगढ़ के एटा चुंगी के पास स्थित अपने गांव कमालपुर में कुलदेवी के मंदिर का निर्माण करवाया है. मंदिर के निर्माण में करीब 11 लाख रुपए का खर्च आया है.

क्रिकेटर रिंकू सिंह के परिवार की कुलदेवी माँ चौडेरे देवी हैं. उन्होंने कुलदेवी से आईपीएल और भारतीय क्रिकेट टीम में अच्छे प्रदर्शन के लिए मनोकामना मांगी थी. मंदिर में मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा होनी अभी बाकी है.

 

Rinku Singh Built Temple
Rinku Singh Built Temple

 

रिंकू सिंह के बड़े भाई सोनू सिंह ने बताया कि मंदिर में 16 अक्टूबर, 2023 को मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी. लेकिन, रिंकू प्राण-प्रतिष्ठा के समय मौजूद नहीं होंगे. वह इस समय दिलीप ट्रॉफी में खेल रहे हैं. दिलीप ट्रॉफी खेलने के बाद वे दीपावली के मौके पर अपने घर अलीगढ़ लौटेंगे. मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा उनके परिवार द्वारा की जाएगी.

बता दें कि 26 वर्षीय रिंकू सिंह ने आईपीएल 2023 में अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने कई मैच जिताऊ परियां खेली थी. गुजरात टाइटंस के खिलाफ अंतिम ओवर में उन्होंने 5 छक्के लगाए थे. उन्होंने इस पारी में 21 गेंदों में 48 रन बनाए थे. इस प्रदर्शन के बाद उनकी काफी चर्चा हुई थी.

 

Also Read: Shubhman Gill Health Update: भारत-पाकिस्तान मैच में खेल सकते हैं शुभमन गिल, अचानक पहुंचे गए अहमदाबाद

Get real time updates directly on you device, subscribe now.