Ricky Keg: कौन हैं रिकी केज? जिनका चौथी बार ग्रेमी अवॉर्ड में हुआ नॉमिनेशन, भारत का नाम करेंगे रोशन
Ricky Kej: भारत के मशहूर संगीतकार रिकी केज को एक बार फिर ग्रेमी अवॉर्ड्स में नामांकन मिला है। यह उनके करियर का चौथा ग्रेमी नामांकन है। इससे पहले वह तीन बार यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड जीत चुके हैं। रिकी को उनके हालिया एल्बम ‘ब्रेक ऑफ डॉन’ के लिए बेस्ट न्यू एज, एम्बिएंट, या चैंट एल्बम की कैटेगिरी में नॉमिनेट किया गया है। संगीत जगत में यह एक बड़ा सम्मान है, और रिकी ने इस मौके पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि वह चौथी बार भी भाग्यशाली होने की उम्मीद कर रहे हैं।
पहले ही तीन ग्रेमी पुरस्कार जीत चुका हूं- रिकी केज
एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान रिकी ने बताया, “मैं पहले ही तीन ग्रेमी पुरस्कार जीत चुका हूं और यह मेरा चौथा नामांकन है। मुझे उम्मीद है कि इससे मेरी चौथी जीत होगी। मैं हमेशा से पर्यावरणविद् रहा हूं और मेरी संगीत यात्रा में इसका बड़ा प्रभाव रहा है। हमारी प्राचीन भारतीय संस्कृति हमें पर्यावरण और मन की शुद्धता के महत्व को सिखाती है। अगर हम किसी समस्या को हल करना चाहते हैं, तो हमें सबसे पहले अपने मन को शुद्ध करना होगा।”
यहाँ हुआ था रिकी केज का जन्म
रिकी केज का जन्म 1981 में अमेरिका के नॉर्थ कैरोलाइना में हुआ था। उनका परिवार पंजाबी-मारवाड़ी मूल का है। बचपन में ही वे बेंगलुरु आ गए थे, जहां उन्होंने बिशप कॉटन स्कूल से पढ़ाई की। इसके बाद उन्होंने ऑक्सफोर्ड कॉलेज से डेंटल की पढ़ाई की, लेकिन संगीत के प्रति उनका जुनून कभी कम नहीं हुआ।
रिकी केज का एल्बम ‘ब्रेक ऑफ डॉन’
रिकी केज का एल्बम ‘ब्रेक ऑफ डॉन’ पर्यावरण संरक्षण और समाज में जागरूकता फैलाने पर केंद्रित है। यह भारत के प्राचीन रागों पर आधारित है और मानसिक स्वास्थ्य व कल्याण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। इस एल्बम में नौ गीत हैं, जिनमें से हर एक प्राचीन भारतीय राग पर आधारित है। रिकी का मानना है कि संगीत के माध्यम से अधिक दयालु और पर्यावरण के प्रति संवेदनशील समाज का निर्माण किया जा सकता है।