IPL 2025: डोमेस्टिक में अच्छे प्रदर्शन का मिला इनाम, अनसोल्ड होने के बाद भी LSG से जुड़ा ये घातक ऑलराउंडर

Shardul Thakur IPL Comeback: पिछले दिनों आईपीएल मेगा ऑक्शन में भारतीय टीम से बाहर चल रहे शार्दुल ठाकुर अनसोल्ड रहे थे. इस ऑलराउंडर के लिए किसी टीम ने बिडिंग नहीं की थी. लेकिन अब शार्दुल ठाकुर से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आ रही हैं.

Shardul Thakur IPL Comeback

खबर है कि इस सीजन शार्दुल ठाकुर लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा हो सकते हैं. दरअसल, शार्दुल ठाकुर लखनऊ सुपर जायंट्स कैंप में ट्रेनिंग करते देखा गया. जिसके बाद से लगातार कयास लग रहे हैं कि शार्दुल ठाकुर लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलेंगे.

वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव और मोहसिन खान की फिटनेस पर सवाल अभी भी बरकरार है.

LSG की जर्सी में ट्रेनिंग करते दिखे शार्दुल ठाकुर

Shardul Thakur IPL Comeback

लखनऊ सुपर जायंट्स कैंप में शार्दुल ठाकुर को ट्रेनिंग करते देखा गया. इस दौरान शार्दुल ठाकुर लखनऊ सुपर जायंट्स की जर्सी में थे. सोशल मीडिया पर शार्दुल ठाकुर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

हालांकि, अब तक लखनऊ सुपर जायंट्स ने अधिकारिक तौर पर कोई ऐलान नहीं किया है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि लखनऊ सुपर जायंट्स ने शार्दुल ठाकुर को साइन कर लिया है.

दरअसल, आईपीएल 2024 सीजन तक शार्दुल ठाकुर चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे. लेकिन इसके बाद सीएसके ने रिलीज कर दिया. और आईपीएल मेगा ऑक्शन में किसी टीम ने शार्दुल ठाकुर में दिलचस्पी नहीं दिखाई.

अनसोल्ड रहने के बाद डोमेस्टिक क्रिकेट में दिखाया जलवा

Shardul Thakur IPL Comeback

आईपीएल मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने के बाद शार्दुल ठाकुर ने डोमेस्टिक क्रिकेट का रूख किया. शार्दुल ठाकुर ने डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया.

रणजी ट्रॉफी 2024-25 सीजन में मुंबई के लिए शार्दुल ठाकुर दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. शार्दुल ठाकुर ने 6 इनिंग में 19 विकेट लिए थे.

इसके अलावा उन्होंने बल्लेबाजी में अपना दम दिखाया. शार्दुल ठाकुर ने बतौर बल्लेबाज 275 रन बनाए. इस सीजन शार्दुल ठाकुर मुंबई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में पांचवें नंबर पर रहे.

Also Read: Saudi Arabia T20 League: 4,300 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट, आ रही है IPL से भी बड़ी टी20 लीग

Get real time updates directly on you device, subscribe now.