यूपी में टोल प्लाजा पर करोड़ों का राजस्व घोटाला, खास सॉफ्टवेयर के जरिये चल रहा खेल

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के टोल प्लाजाओं पर खास सॉफ्टवेयर के जरिए करोड़ों रुपये के राजस्व की चोरी का मामला सामने आया है। मंगलवार देर रात लखनऊ से गई एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) की टीम ने मिर्जापुर के अतरैला राजा टोल प्लाजा पर छापेमारी कर इस घोटाले का पर्दाफाश किया। शुरुआती जांच में पता चला है कि यह घोटाला करीब 120 करोड़ रुपये का है।

एसटीएफ के अनुसार, यह गड़बड़ी बिना फास्टैग वाले वाहनों के जरिए की जाती थी। टोल प्लाजा पर लगे सॉफ्टवेयर से फर्जी रसीदें बनाई जाती थीं। जिनसे राजस्व का बड़ा हिस्सा ठेकेदार और कर्मचारियों के बीच बांटा जाता था। एसटीएफ ने मिर्जापुर के अतरैला टोल प्लाजा से चार कर्मचारियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए कर्मियों में जौनपुर के आलोक सिंह, लालगंज के मनीष मिश्र और प्रयागराज के राजीव मिश्र शामिल हैं। आलोक सिंह, जो सॉफ्टवेयर इंजीनियर है उसने खुलासा किया कि उसने खुद यह सॉफ्टवेयर तैयार किया है।

42 टोल प्लाजाओं पर सक्रिय था घोटाला

आरोपी आलोक सिंह ने बताया कि हर्रो टोल प्लाजा प्रयागराज, अम्दी टोल प्लाजा लोहरा आमगढ़, बागपत, बरेली, गोरखपुर, सौनौली, शामली, अतरैली शिव गुलाम टोल प्लाजा मिर्जापुर, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, झारखडं, पंजाब, गुजरात, असम, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, जम्मू कश्मीर में साफ्टवेयर काम कर रहा था। साफ्टवेयर को मोबाइल फोन, लैपटाप, पेन ड्राइव, डिवाइस के द्वारा इंस्टाल करते हैं।

प्रत्येक टोल प्लाजा पर यह सॉफ्टवेयर रोजाना 40 से 50 हजार रुपये तक का फर्जी राजस्व जुटा रहा था। दो वर्षों में, इस घोटाले के जरिए लगभग 120 करोड़ रुपये का चूना सरकार को लगाया गया। एसटीएफ की जांच में यह भी पता चला है कि एनएचएआई (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) के अधिकारियों को इस घोटाले की जानकारी थी, लेकिन उन्होंने इसे रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाया।

यह सॉफ्टवेयर मोबाइल फोन, लैपटॉप या पेन ड्राइव के जरिए टोल प्लाजा पर इंस्टॉल किया जाता था। यह सॉफ्टवेयर फास्टैग की जानकारी को बायपास करके फर्जी रसीदें तैयार करता और वाहन मालिकों से दोगुना शुल्क वसूलता था। ये भी कहा जा रहा है कि एसटीएफ जल्द ही इस घोटाले से जुड़े अन्य टोल प्लाजा और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। इस मामले ने टोल प्रबंधन में पारदर्शिता और सरकारी राजस्व के सुरक्षा तंत्र पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Also Read: यूपी के नामचीन बिल्डरों के आगे पानी भरती हैं शीर्ष एजेंसियां

Get real time updates directly on you device, subscribe now.