दुनियाभर में नौकरियों से छंटनी, भारत में तेजी से खुलेंगे अवसर
Sandesh Wahak Digital Desk: दुनियाभर में इस समय आर्थिक मंदी के हालात हैं जिसके कारण बड़ी-बड़ी कंपनियां नौकरियों में कटौती कर रही हैं, वहीं भारत का प्रदर्शन इस मामले में कहीं अच्छा है।
जहाँ आने वाले समय में देश के अंदर आईटी सेक्टर के नेतृत्व में कई नई नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है, वहीं जॉब मार्केट में पॉजिटिव ट्रेंड देखने को मिल रहा है और संभवता जुलाई से इसका असर भी दिखने लगेगा।
वहीं यह जानकारी मैनपावरग्रुप एम्प्लॉयमेंट आउटलुक सर्वे में सामने आयी है, जहाँ कहा गया है कि छंटनियों के दौर में भारत में जॉब्स बढ़ने की उम्मीद है, वहीं यह सर्वे देश के 3,000 से अधिक एम्प्लॉयर्स के बीच किया गया है।
वहीं रिपोर्ट में 3,020 एम्प्लॉयर्स के हवाले से कहा गया है कि जुलाई-सितंबर में हायरिंग का पैटर्न पॉजिटिव दिख रहा है और सबसे ज्यादा जॉब्स आईटी सेक्टर में आएंगी।
इसके साथ ही सर्वे में शामिल 49 प्रतिशत एम्प्लॉयर्स नई हायरिंग की उम्मीद रखते हैं, हालांकि 13 प्रतिशत का मानना है कि हायरिंग बहुत ज्यादा नहीं होगी।
Also Read: सहारा इंडिया लाइफ इंश्योरेंस को मिली बड़ी राहत, इरडा के आदेश पर लगी रोक