Retail Inflation : आज जारी हो सकते है खुदरा महंगाई के नए आंकड़े, महंगाई दर में दिख सकती है नरमी
Retail Inflation : सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की ओर से आज अप्रैल महीने की खुदरा महंगाई के आंकड़े जारी किए जाएंगे, वहीं अनुमानों के अनुसार अप्रैल महीने में खुदरा महंगाई के आंकड़ों में नरमी दिख सकती है।
वहीं इसके पहले मार्च में खुदरा महंगाई दर यानी उपभोक्ता मूल्यों पर आधारित महंगाई दर (CPI) 4.85% पर रही थी, इस दौरान खुदरा महंगाई का आंकड़ा 10 महीनों में सबसे कम था। इसके पहले जून 2023 में यह दर 4.81% थी
ऐसे तय होती है महंगाई
बता दें एक ग्राहक के तौर पर आप और हम रिटेल मार्केट से सामान खरीदते हैं, जिससे जुड़ी कीमतों में हुए बदलाव को दिखाने का काम कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स यानी CPI करता है। वहीं हम सामान और सर्विसेज के लिए जो औसत मूल्य चुकाते हैं, CPI उसी को मापता है।
इसके साथ ही कच्चे तेल, कमोडिटी की कीमतों, मेन्युफैक्चर्ड कॉस्ट के अलावा कई अन्य चीजें भी होती हैं, जिनकी रिटेल महंगाई दर तय करने में अहम भूमिका होती है। करीब 300 सामान ऐसे हैं, जिनकी कीमतों के आधार पर रिटेल महंगाई का रेट तय होता है।
Also Read : Share Market Update : बाजार हुआ क्रैश, आधे घंटे में निवेशकों के 4.36 लाख करोड़ डूबे