UP Police Constable Result 2024: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित, इस लिंक पर क्लिक करके तुरंत देखें अपना नाम

UP Police Constable Result 2024: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों के लिए इंतज़ार की घड़ियां ख़त्म हुई.

UP Police Constable Result 2024

दरअसल, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने सिपाही भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. वह उम्मीदवार जो इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब अपने रिजल्ट को आसानी से चेक कर सकते हैं.

इस साल की परीक्षा में बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने भाग लिया था और अब सभी का इंतजार खत्म हो गया है. उम्मीदवार रिजल्ट को यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए भी चेक कर सकते हैं.

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 का आयोजन 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को किया गया था. यह परीक्षा दो पालियों में सम्पन्न हुई, जिसमें पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई. बोर्ड की ओर से प्रोविजनल आंसर की पूर्व में ही जारी कर दी गई थी. अब बोर्ड ने फाइनल आंसर की और रिजल्ट घोषित कर दिया है.

रिजल्ट के बाद की प्रक्रिया

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी किया जा चुका है. यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) रिजल्ट के बाद फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT) और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) का आयोजन करेगा. ये दोनों परीक्षाएं भर्ती प्रक्रिया के महत्वपूर्ण हिस्से हैं. और उम्मीदवारों को इनमें सफल होना आवश्यक है.

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 में करीब 48 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया, जिसमें पुरुष और महिलाएं दोनों शामिल थे. यह परीक्षा उत्तर प्रदेश के 67 जिलों के 1174 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.

रिजल्ट चेक करने के स्टेप्स

स्टेप 1: सबसे पहले uppbpb.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर ‘UP Police Constable Result 2024’ लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब लॉगिन पेज पर अपनी जानकारी भरें.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
स्टेप 5: रिजल्ट चेक करें और उसे डाउनलोड करें.

Also Read: Jhansi Medical College Fire: मृतक बच्चों की संख्या बढ़ी, इलाज के दौरान 3 नवजातों ने तोड़ा दम, अब तक 15 की मौत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.