ITI में प्रवेश के चौथे चरण का परिणाम जारी, 11 से 15 सितंबर तक पूरी होगी प्रक्रिया

Sandesh Wahak Digital Desk : राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद, लखनऊ द्वारा राजकीय/निजी संस्थानों में एडमिशन के लिए चौथे आवंटन रिजल्ट 10 सितंबर को आधिकारिक वेबसाइट scvtup.in/hi पर जारी कर दिया गया। आईटीआई में एडमिशन के लिए रिपोर्टिंग की तिथि 11 से 15 सितंबर है।

उम्मीदवार नीचे दिये गए लिंक के माध्यम से यूपी आईटीआई प्रवेश 2024 चौथे आवंटन रिजल्ट की जांच कर सकते हैं। उम्मीदवारों को यूपी आईटीआई प्रवेश 2024 चौथे आवंटन रिजल्ट की जांच करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नंबर तथा जन्मतिथि दर्ज करना होगा। इससे पहले राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद, लखनऊ द्वारा यूपी आईटीआई प्रवेश 2024 प्रथम आवंटन रिजल्ट 8 अगस्त को जारी किया गया था।

यूपी में आईटीआई में पढ़ाई के इच्छुक छात्रों के लिए यूपी आईटीआई 2024 आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा करने की तिथि 4 अगस्त को समाप्त किए गए। राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद, लखनऊ ने यूपी आईटीआई 2024 पंजीकरण प्रक्रिया 10 जुलाई से शुरू की थी। प्राधिकरण द्वारा यूपी आईटीआई 2024 आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट scvtup.in/hi पर उपलब्ध कराया।

 

Also Read: UP News: सीएम योगी ने अभ्यार्थियों को वितरित किए नियुक्ति पत्र, बोले- नौजवानों के भविष्य से…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.