पीएम मोदी की जयपुर रैली में महिलाओं को सुरक्षा का जिम्मा, यह रहेगा खास
Sandesh Wahak Digital Desk: लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण सुनिश्चित करने वाले 128वें संविधान संशोधन विधेयक के संसद से पारित होने के बाद देश की राजनीति में महिलाओं को एक अलग जगह मिलने वाली है। वहीं इसी जगह को और मजबूत करने के लिए जयपुर में पहली बार पीएम मोदी की सभा में एक अलग तरह का प्रयोग होने जा रहा है, जहाँ जयपुर में होने वाली पीएम मोदी की सभा में मंच संचालन से लेकर पंडाल की सभी व्यवस्थाएं महिलाएं संभालेगी।
दूसरी ओर ऐसा करके जयपुर में महिलाओं द्वारा नारी शक्ति वंदन विधेयक को लेकर पीएम मोदी का आभार जताया जाएगा। बता दें देश में पहली बार किसी प्रधानमंत्री की सभा की सभी जिम्मदारी महिलाओं द्वारा संभाली जाएगी, इसके पहले किसी भी पॉलटिकल रैली में इस तरह का प्रयोग नहीं हुआ है। वहीं पीएम मोदी की 25 सितंबर को जयपुर में होने वाली रैली में प्रदेश भाजपा की ओर से सभी जिम्मेदारी महिलाओं को सौंपी जा रही है, इसमें मंच संचालन से लेकर पंडाल की सारी व्यवस्थाएं महिलाओं के हाथों में रहेगी।
इसके साथ ही पंडाल में बैठने की व्यवस्था, पदाधिकारी, कार्यकर्ता और आमजन, सभा स्थल पर बिजली-पानी की व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था और यहां तक की सुरक्षा की व्यवस्था भी महिलाओं के हाथों में ही होगी। वहीं जयपुर में करीब साढ़े 4 साल बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा होने जा रही है, जहाँ आज 25 सितंबर को पीएम मोदी जयपुर में भाजपा की परिवर्तन यात्राओं का आधिकारिक रूप से समापन करेंगे। वहीं जयपुर जिले की दादिया पंचायत के सूरजपुरा वाटिका में सभा होगी, इस सभा में करीब 5 लाख लोगों की भीड़ का लक्ष्य रखा गया है।
Also Read: आज एमजीएएनवाई योजना की शुरूआत करेंगे राहुल गांधी, इन लोगों को मिलेगा फायदा