सुबह कांग्रेस से इस्तीफा और दोपहर में बीजेपी में हुए शामिल, जानिए कौन हैं गौरव वल्लभ?
Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस के तेजतर्रार नेता गौरव वल्लभ ने आज सुबह ही पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद उन्होंने दिल्ली में भाजपा पार्टी ज्वाइन कर लिया है। बीजेपी नेता विनोद तावड़े ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।
कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद गौरव वल्लभ ने कहा था कि मैंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को चिठ्ठी लिखकर इस बात से अवगत करा दिया है। उन्होंने कहा कि ‘मैंने अपने दिल की सारी व्यथाएं, जिसके बारे में मैं कांग्रेस पार्टी को समय-समय पर कांग्रेस पार्टी को अवगत कराया, वो अपने इस्तीफे में लिखा दिया था। मेरा हमेशा मानना रहा है कि भगवान राम का मंदिर बने और न्योता मिले और हम न्योता को ठुकरा दें, कांग्रेस पार्टी यह लिखकर दे दे कि हम नहीं जा सकते, मैं ये नहीं स्वीकार कर सकता हूं’।
गौरव वल्लभ ने कहा कि ‘मेरे से यह नहीं होगा कि जब सनातन धर्म को गाली दी जाए और मैं चुप बैठ जाऊं। कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने, उनके सहयोगियों ने सनातन धर्म पर बड़े-बड़े सवाल उठाए, उनका जवाब क्यों नहीं दिया गया? उन्होंने कहा कि मैं आज BJP में शामिल हुआ और मुझे उम्मीद है कि मैं अपनी योग्यता, ज्ञान का प्रयोग भारत को आगे ले जाने में करूंगा…
कौन हैं गौरव वल्लभ?
बीजेपी में शामिल हुए गौरव वल्लभ ने पिछले साल अशोक गहलोत और सचिन पायलट विवादों में भी खुलकर सामने आए थे। उन्होंने अशोक के समर्थन में बयान दिए थे। साल 2022 में उन्होंने मल्लिकार्जुन खड़गे को संभाला था। वे 2023 में राजस्थान विधानसभा चुनाव में उदयपुर सीट से मैदान में उतरे थे। हालांकि बीजेपी उम्मीदवार से हार का सामना करना पड़ा था। गौरव वल्लभ ने 2019 में झारखंड के जमशेदपुर पूर्व से पहली बार चुनाव लड़ा था।
Also Read: अरविंद केजरीवाल को CM पद से हटाने की दूसरी याचिका भी खारिज, दिल्ली हाईकोर्ट ने कही…