यूपी पुलिस महकमे में फेरबदल, कई अधिकारियों को प्रमोशन के साथ मिली नई पोस्टिंग

Sandesh Wahak Digital Desk: डीजीपी मुख्यालय ने बुधवार को वर्ष 2021 बैच के 16 आईपीएस अधिकारियों को नई तैनाती प्रदान की है। कई अधिकारियों को उनके वर्तमान तैनाती स्थल पर ही पदोन्नत करते हुए नई जिम्मेदारी दी गई है। इस संबंध में आईजी कार्मिक शलभ माथुर द्वारा आदेश जारी किए गए हैं।

कमिश्नरेट स्तर पर हुई तैनाती

कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में तैनात अंजली विश्वकर्मा को वहीं पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त बनाया गया है। नोएडा कमिश्नरेट में तैनात शैव्या गोयल, आगरा कमिश्नरेट में तैनात आदित्य, लखनऊ कमिश्नरेट में तैनात किरन यादव द्वितीय और डॉ. अमोल मुरकुट, प्रयागराज कमिश्नरेट में तैनात पुष्कर वर्मा को भी उनके वर्तमान तैनाती स्थल पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त नियुक्त किया गया है।

जिलों में अपर पुलिस अधीक्षक के रूप में तैनाती

  • मुरादाबाद में प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक कुंवर आकाश सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बनाया गया है।
  • आजमगढ़ में तैनात अनंत चंद्रशेखर को चंदौली का अपर पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है।
  • अंशिका वर्मा को बरेली में ही अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) पद पर तैनात किया गया है।
  • मुरादाबाद में तैनात अमरेंद्र सिंह को कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है।
  • आजमगढ़ में तैनात शुभम अग्रवाल को भदोही का अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
  • गोरखपुर में तैनात रल्लापल्ली वसंथ कुमार को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त बनाया गया है।
  • अयोध्या में तैनात अरुण कुमार सिंह को मैनपुरी का अपर पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है।
  • मुजफ्फरनगर में तैनात व्योम बिंदल को सहारनपुर का अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
  • अलीगढ़ में तैनात भंवरे दीक्षा अरुण को शाहजहांपुर का अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बनाया गया है।

डीजीपी मुख्यालय द्वारा जारी इस आदेश के तहत सभी अधिकारियों को शीघ्र नई तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।

Also Read: ‘सात दारोगा का हाथ-पैर तुड़वाकर गड्ढे में फेंकवाया’, संजय निषाद का विवादित बयान

Get real time updates directly on you device, subscribe now.