लखनऊ में सुरेश खन्ना का विरोध, सफाई व्यवस्था देखने निकले वित्त मंत्री के सामने कीचड़ में लेट गया युवक

Sandesh Wahak Digital Desk: राजधानी लखनऊ में सफाई व्यवस्था देखने निकले प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना को जनता की नाराजगी का सामना करना पड़ा। वित्त मंत्री सफाई व्यवस्था देखने गीता पल्ली इलाके में पहुंचे। वित्त मंत्री को देख जलभराव और गंदगी से नाराज एक शख्स कीचड़ में लेट गया और मंत्री के सामने विरोध जताया।

विरोध करने वाले शख्स ने आरोप लगाया कि कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई काम नहीं होता है। मंत्री वहां ज्यादा देर नहीं रूके और आगे निकल गए। मंत्री सुरेश खन्ना के साथ दौरे पर नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह सहित कई सीनियर अधिकारी भी रहे।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां नियमित सफाई का ध्यान नहीं रखा जाता। ना ही नगर निगम की तरफ से कूड़ा उठाया जाता है। हफ्तों कूड़ा सड़क पर पड़ा-पड़ा बदबू करने लगता है। बारिश में हालात और भी खराब हो जाते हैं। कीचड़ और गंदगी की वजह से लोगों का निकलना तक दूभर हो जाता है।

नाराज लोगों ने मंत्री के सामने अपनी बात रखी। उसमें एक व्यक्ति उनके सामने ही कूड़े पर बैठ गया और लेटने लगा। हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने उसको वहां से हटाया। लोगों की नाराजगी को देखते हुए मंत्री ने अपना दौरान महज कुछ घंटे के अंदर ही खत्म कर दिया।

तो वहीं सुरेश खन्ना ने कहा कि जल्द ही समस्याओं का समाधान किया जाएगा। मौके पर इलाके के पार्षद प्र‌तिनिधि आदर्श मिश्रा मौजूद रहे। स्थानीय निवासी अनिल पासी, योगेन्द्र पटेल, अंकित पांडेय, आशा सिंह, कुलदीप, जशकरन वर्मा, पंकज श्रीवास्तव, लवली समेत कई लोग मोके पर मौजूद रहे।

Also Read: उत्तर प्रदेश में किसके इशारे पर बढ़ा गुजराती कंपनियों का दखल!

Get real time updates directly on you device, subscribe now.