Reliance-Disney Deal : दोनों कंपनियों के साइन हुआ बाइंडिंग पैक्ट, इतनी होगी रिलायंस की हिस्सेदारी

Reliance-Disney Deal : रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) और वॉल्ट डिज्नी ने भारत में अपने मीडिया ऑपरेशन को मर्ज करने के लिए एक बाइंडिंग पैक्ट (बाध्यकारी समझौते) पर आज साइन कर लिया है।

वहीं मर्ज की गई यूनिट में रिलायंस और उसके पार्टनर्स की मीडिया यूनिट की कम से कम 61% हिस्सेदारी होने की उम्मीद है, इसके साथ ही बाकी हिस्सेदारी डिज्नी के पास होगी। आइये जानते है इस बड़ी डील के बारे में विस्तृत से –

जल्द हो सकती है डील की घोषणा | Reliance-Disney Deal

जानकारी के अनुसार इस डील में पार्टनर्स के बीच हिस्सेदारी का बंटवारा बदल सकता है। दूसरी ओर यह इस बात पर निर्भर करेगा कि डील क्लोज होने तक डिज्नी के अन्य लोकल एसेट्स को कैसे शामिल किया जाता है। बता दें इस सप्ताह की शुरुआत में डील की घोषणा होने की संभावना है।

इस महीने की शुरुआत जानकारी आयी थी कि डिज्नी (Walt Disney) अपने इंडिया बिजनेस का 60% हिस्सा वायकॉम-18 (Viacom 18) को बेचने पर सहमत हो गई है। दूसरी ओर पिछले महीने जी-सोनी डील टूटने के बाद इस डील को भारतीय मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक बड़ी डील के रूप में देखा जा रहा है।

यह होगी इस डील की वैल्यूएशन | Reliance-Disney Deal Valuation

जानकारी के मुताबिक डिज्नी (Walt Disney) ने अपने इंडिया बिजनेस का 60% हिस्सा वायाकॉम 18 को 3.9 बिलियन डॉलर (33,000 करोड़ रुपए) की वैल्यूएशन पर बेचने पर सहमति व्यक्त की है, वहीं वायाकॉम 18 (Viacom 18) के मालिक रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी हैं।

वहीं पिछले साल अक्टूबर में रिलायंस, डिज्नी के इंडिया एसेट्स का वैल्यूएशन कर रही थी। जिसमें डिज्नी+हॉटस्टार स्ट्रीमिंग सर्विस और स्टार इंडिया शामिल है, जिसका वैल्यूएशन 7 बिलियन डॉलर से 8 बिलियन डॉलर तक माना जा रहा है।

Also Read : Inflation Rate : गांवो में भी तेजी से बढ़ी महंगाई, परिवारों का मंथली खर्च पहले की अपेक्षा दोगुना से अधिक

Get real time updates directly on you device, subscribe now.