Reliance Adani Deal : पहली बार साथ नजर आयेंगे अंबानी और अडानी, इस डील की हुई घोषणा
Reliance Adani Deal : मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने गौतम अडाणी की अडाणी पावर से मध्यप्रदेश पावर प्रोजेक्ट में 26% हिस्सेदारी खरीदी है, जहां इसके साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज ने प्लांट की 500 मेगावाट बिजली (इलेक्ट्रिसिटी) का खुद इस्तेमाल (कैप्टिव यूज) करने के लिए एक एग्रीमेंट साइन किया है।
दूसरी ओर यह पहला मौका है जब दो कॉम्पिटिटिव बिलेनियर इंडस्ट्रियलिस्ट के बीच इस तरह की पार्टनरशिप हुई है। बता दें दोनों कंपनियों ने अलग-अलग स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में इसके बारे में जानकारी दी है, आइये जानते है इसके बारे में विस्तृत से-
क्या है इस डील में खास | Reliance Adani Deal Details
जानकारी के अनुसार रिलायंस अडाणी पावर लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी महान एनर्जेन लिमिटेड के 10 रुपए फेस वैल्यू वाले 5 करोड़ इक्विटी शेयर को खरीदेगी, जिसके लिए वह 50 करोड़ रुपए का खर्च करेगी, इसके साथ ही निजी उपयोग के लिए 500 मेगावाट उत्पादन क्षमता का उपयोग करेगी।
दूसरी ओर महान एनर्जेन लिमिटेड अडानी पावर की सहायक कंपनी है, इसके साथ ही अडानी पावर ने फाइलिंग में कहा कि अडानी पावर लिमिटेड (APL) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी महान एनर्जी लिमिटेड (एमईएल) ने कैप्टिव यूजर के तहत रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ( आरआईएल) के साथ 500 मेगावाट के लिए इलेक्ट्रीसिटी रूल, 2005 के तहत परिभाषित नीति 20 साल का दीर्घकालिक बिजली खरीद समझौता (PPA) किया है।
मार्केट के यह है हाल
आपको बता दें गुजरात के इन दोनों इंडस्ट्रियलिस्ट को अक्सर मीडिया और कमेंटेटर्स एक-दूसरे का कॉम्पिटिटर बताते हैं। फोर्ब्स रियल टाइम बिलियनेयर्स लिस्ट के मुताबिक मुकेश अंबानी 9.72 लाख करोड़ रुपए की नेटवर्थ के साथ दुनिया के 11 वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं, इसके साथ ही 6.73 करोड़ रुपए की नेटवर्थ के साथ गौतम अडाणी इस लिस्ट में 17 वें नंबर पर हैं।
Also Read : Bank Holidays in April : अगले महीने इतने दिन बंद रहेंगे, जान लीजिये छुट्टियों की लिस्ट