अक्षय कुमार की ‘केसरी चैप्टर 2’ और सिद्धांत चतुर्वेदी की ‘धड़क 2’ की रिलीज़ टली, दर्शकों को करना होगा लंबा इंतजार

Sandesh Wahak Digital Desk: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म ‘स्काई फोर्स’ की सफलता का जश्न मना रहे हैं। यह फिल्म 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। वहीं, अक्षय की आगामी फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था, लेकिन अब खबर है कि इस फिल्म की रिलीज टाल दी गई है।
‘केसरी चैप्टर 2’ की रिलीज टली
करण सिंह त्यागी के निर्देशन में बनी ‘केसरी चैप्टर 2’ पहले होली के मौके पर 14 मार्च, 2025 को रिलीज होने वाली थी। लेकिन अब निर्माताओं ने इसकी रिलीज को साल के अंत तक टाल दिया है। करण जौहर द्वारा निर्मित इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ आर माधवन और अनन्या पांडे भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म चर्चित वकील और जज सी शंकरन नायर की बायोपिक है।
‘धड़क 2’ के लिए भी करना होगा इंतजार
केवल ‘केसरी चैप्टर 2’ ही नहीं, बल्कि सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘धड़क 2’ की रिलीज भी टल गई है। पहले यह फिल्म 21 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में आने वाली थी, लेकिन अब इसे 14 मार्च, 2025 को रिलीज किया जाएगा। बता दे, ‘धड़क 2’ साल 2018 में आई जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म ‘धड़क’ का सीक्वल है, जो मराठी ब्लॉकबस्टर ‘सैराट’ की हिंदी रीमेक थी।
फैंस को करना होगा इंतजार
अक्षय कुमार और सिद्धांत चतुर्वेदी के फैंस को इन फिल्मों के लिए अब थोड़ा और इंतजार करना होगा। हालांकि, दोनों फिल्मों के प्रति दर्शकों की उत्सुकता को देखते हुए यह उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्में साल के अंत तक दर्शकों का मनोरंजन करने में सफल रहेंगी।