गेट 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन हुए शुरू, ऐसे करें आवेदन
Sandesh Wahak Digital Desk: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बैंगलोर ने आज से ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (Gate 2024) परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं जो उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं, वह आधिकारिक वेबसाइट gate2024.iisc.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
जानकारी के अनुसार इस बार Gate एग्जाम में एक नया पेपर जोड़ा गया है। वहीं यह नया पेपर डेटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित है, साथ ही Gate 2024 में अप्लाई करने की अंतिम तारीख 29 सितंबर 2023 तय की गई है। दूसरी ओर उम्मीदवार 23 सितंबर से 13 अक्टूबर तक लेट फीस के साथ आवेदन कर सकेंगे।
ऐसे कर सकते हैं अप्लाई
- सबसे पहले आपको GATE की आधिकारिक वेबसाइट gate2024.iisc.ac.in पर जाना है।
- वहीं फिर GATE 2024 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
- अब इसके बाद GATE 2024 रजिस्ट्रेशन के लिए अपना नाम, ईमेल पता और फ़ोन नंबर दर्ज करें।
- फिर रजिस्ट्रेशन के बाद, अपने पर्सनल और एजुकेशनल डिटेल भरें।
- अब डाक्यूमेंट अपलोड करें, एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें और सबमिट करें।
- अंत में भविष्य की जरूरत के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाल लें।
Also Read: HPCL recruitment 2023: इन पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई