UP Police : SI-ASI और कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती में रजिस्ट्रेशन की डेट बढ़ी, अब इस तारीख तक आपके पास मौका
UP Police SI-ASI Recruitment : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड ने SI यानी सब इंस्पेक्टर (गोपनीय), ASI यानी सहायक सब इंस्पेक्टर (लिपिक) और ASI यानी सहायक सब इंस्पेक्टर (लेखा) के 921 पदों पर ऑनलाइन आवेदन की डेट बढ़ा दी है। वहीं इसके पहले 28 जनवरी आवेदन की लास्ट डेट थी लेकिन अब 31 जनवरी 2024 की रात 12 बजे तक आवेदन का मौका है।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड ने प्रोग्रामर ग्रेड-टू और कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए के 55 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की डेट 28 जनवरी से बढ़ाकर 31 जनवरी कर दी है।
वहीं इन पदों के लिए आवेदन फॉर्म भरने में अगर कोई गलती हुई है तो उसे सुधारने के लिए 2 फरवरी तक का मौका है। इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन के बाद अगर फीस पेमेंट नहीं कर पाए हैं तो 2 फरवरी तक फीस पेमेंट का मौका है। 25 से 28 जनवरी तक पब्लिक हॉलिडे था, ऐसे में कैंडिडेट को फॉर्म भरने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
ऐसे करिये आवेदन
- यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर “भर्ती” अनुभाग पर क्लिक करें और “पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती” चुनें।
- इसके बाद “आवेदन करें” बटन पर क्लिक करें।
- अब “नया आवेदन” बटन पर क्लिक करें।
- जरूरी डिटेल्स दर्ज करें।
- अपनी फोटो और सिग्नेचर की स्कैन की गई कॉपी अपलोड करें।
- फीस का भुगतान करके फॉर्म सबमिट कर दें।
Also Read : HCL Recruitment: GET के पदों पर निकाली वैकेंसी, 29 जनवरी से करें आवेदन