Recruitment : यहां 2500 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, जानें क्या है जरूरी योग्यता
Recruitment : तमिलनाडु मेडिकल रिक्रूटमेंट बोर्ड ने 2553 पदों के लिए वैकेंसी निकाली हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के तहत असिस्टेंट सर्जन (जनरल) के पद भरे जाएंगे. इनके लिए एप्लीकेशन लिंक कल यानी 24 अप्रैल 2024 दिन बुधवार को खुलेगा. इन पदों पर योग्य कैंडिडेट्स फार्म भर सकते हैं।
फार्म भरने की प्रक्रिया
एप्लीकेशन केवल ऑनलाइन भरे जाएंगे. इसके लिए आपको तमिलनाडु मेडिकल रिक्रूटमेंट बोर्ड की वेबसाइट mrb.tn.gov.in पर जाना होगा. उम्मीदवार योग्यता की सारी डिटेल भी यहीं से पता कर सकते हैं.आवेदन कल से शुरू होगा और फॉर्म भरने की आखरी डेट 15 मई 2024 है. इस समय सीम के अंदर ही बताए गए प्रारूप में अप्लाई किया जा सकता है.
आवेदन की योग्यता
इस पद पर आवेदन करने के लिए योग्यता एमबीबीएस की डिग्री है. इस पद पर आवेदन करने वाले आवेदक की उम्र लिमिट 37 साल है और आरक्षित श्रेणी को इसमें छूट मिलेगी.
चयन प्रक्रिया
आवेदन के बाद उम्मीदवार को परीक्षा पास करनी होगी. ये एक कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम होगा जिसकी तारीख के विषय में अभी कोई जानकारी साझा नहीं की गई है. परिक्षा की बाद में अलग से साझा की जाएगी.
आवेदन शुल्क
आरक्षित वर्ग जैसे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और विकलांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1000 रुपये का भुगतान करना होगा।
Read Also: UGC NET : ग्रेजुएशन के बाद भी कर सकते हैं PhD, मास्टर्स की अनिवार्यता खत्म