केजीएमयू में इन पदों पर भर्तियों को मिली मंजूरी, नोटिफिकेशन जारी
Sandesh Wahak Digital Desk : राजधानी लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। केजीएमयू की तरफ से इसको लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार 10 दिनों तक आवेदन कर सकेंगे।
केजीएमयू प्रशासन के मुताबिक, नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस संबंध में जानकारी विवि की वेबसाइट पर दो दिनों में अपलोड कर दिया जाएगा। आवेदन ऑनलाइन ही मांगे जाएंगे। इसके साथ ही परीक्षा भी ऑनलाइन मोड से कराई जाएगी।
केजीएमयू प्रशासन के मुताबिक, दस से 15 दिनों में आवेदन शुरू हो जाएंगे। नोटिफिकेशन पहले ही जारी कर दिया गया है ताकी उम्मीदवार तैयारी कर सकें। उम्मीदवार विवि की वेबसाइट www.kgmu.org पर जाकर आवेदन संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
बता दें कि केजीएमयू में करीब 5300 नर्सिंग ऑफिसर के पद मंजूर है। इसके सापेक्ष अभी तक 1820 नर्सिंग ऑफिसर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि केजीएमयू की तरफ से स्थायी तौर पर करीब 700, प्रतिनियुक्ति पर 120 और आउटसोर्सिंग के माध्यम से 1000 नर्सिंग ऑफिसरों की तैनाती की गई है।
बीते दिनों 900 नर्सिंग ऑफिसर की भर्ती निकाली गई थी। इसके सापेक्ष करीब 400 नर्सिंग ऑफिसर की नियुक्ति हुई थी। अभी भी मरीजों की संख्या को देखते हुए नर्सिंग ऑफिसर की भारी कमी है।
Also Read : 12वीं के बाद ये Trending Course हो सकता है फायदेमंद, होगी अच्छी कमाई