NCERT में निकलीं भर्तियां, जानें कैसे करें अप्लाई
Sandesh Wahak Digital Desk: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है, बता दें केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने नॉन-एकेडेमिक पदों पर वैकेंसी निकाली है। जिसके तहत 347 पदों पर भर्तियां की जाएंगी, इसमें शामिल होने के लिए 50 साल तक की उम्र के दसवीं पास उम्मीदवार (NCERT) की ऑफिशियल वेबसाइट ncert.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इसके साथ ही भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने पे मैट्रिक्स लेवल-7 के आधार पर 44,900 रुपए से लेकर 1,42,400 रुपए तक सैलरी दी जाएगी, जहां इसके लिए आप आसानी से अप्लाई कर सकते हैं।
बता दें कि NCERT में लेवल 2 से 5 के लिए आवेदन फीस 1000 रुपए है, वहीं 10 से 12 लेवल के लिए आवेदन फीस (अनारक्षित, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस) 1500 रुपए है। इसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूबीडी, भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों के लिए आवेदन में कोई आवेदन फीस नहीं रखी गयी है।
Also Read: चुनाव खत्म होते ही युवाओं को मिलेगी अच्छी खबर, समूह ग की भर्ती प्रक्रिया होगी शुरू