केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड में निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई
Sandesh Wahak Digital News: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के तहत आने वाले राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (NCAP) ने विभिन्न राज्यों में एनसीएपी कंसल्टेंट A, B और C के कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।
वह उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक और योग्य हैं, वह ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वहीं यह भर्तियां संविदा के आधार पर की जानी हैं, जहाँ नोटिफिकेशन के अनुसार, सबसे पहली नियुक्ति 1 वर्ष के लिए होगी, पर जरूरत पड़ने पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले युवाओं का कार्यकाल भी बढ़ सकता है।
वहीं चयनित उम्मीदवार की नियुक्ति दिल्ली में की जाएगी, इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार पूरा नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
- इसके लिए उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- अब इसके बाद रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद पर्सनल डिटेल्स डालें और यूजर आईडी व पासवर्ड क्रिएट करें।
- फिर फॉर्म भरें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- अब फॉर्म फीस का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट कर दें।
- अंत में फॉर्म की एक कॉपी डाउनलोड कर अपने पास रख लें।
Also Read: सेंसेक्स 173 अंक चढ़ा, बैंकिंग शेयर में दिखी कमजोरी