आईएमएस BHU में इन पदों पर निकली भर्ती, ट्रॉमा सेंटर में मरीजों को मिलेंगे नए डॉक्टर

Sandesh Wahak Digital Desk : आईएमएस बीएचयू में आने वाले मरीजों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. अब अस्पताल, ट्रॉमा सेंटर में मरीज को नए और ज्यादा डॉक्टर उपस्थित मिलेंगे.

इसके लिए अब अस्पताल में 171 नए डॉक्टरों की नियुक्ति होने जा रही है. इससे न सिर्फ ओपीडी में डॉक्टरों की संख्या बढ़ जाएगी, बल्कि इलाज जांच व अन्य सुविधाओं में भी सहूलियत होगी. नियुक्ति के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

नए डॉक्टरों की नियुक्ति जल्दः बता दे कि, चिकित्सा विज्ञान संस्थान बीएचयू में सीनियर रेजीडेंट की तैनाती 3 साल के लिए होती है. इस बीच वर्तमान में सीनियर रेजिडेंट के 171 पद खाली है, इसे देखते हुए निदेशक कार्यालय की ओर से इन डॉक्टर के नियुक्ति प्रक्रिया की शुरुआत हुई.

इसके तहत 2 सितंबर की रात 12:00 तक आवेदन होगा. इसके बाद नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होगी. इसमें बीएचयू अस्पताल की इमरजेंसी के साथ ट्रामा, पैथोलॉजी को नए सीनियर डॉक्टर मिल जाएंगे.

आईएमएस BHU की माने तो, इस नई नियुक्ति से मेडिसिन फैकल्टी को 82, ट्रामा सेंटर को 66, बीएचयू अस्पताल को 11, डेंटल फैकल्टी को 7 और आयुर्वेद फैकल्टी को पांच नए सीनियर डॉक्टर मिल जाएंगे. इससे न सिर्फ मरीजों के लिए सहूलियत होगी बल्कि अस्पताल का बोझ भी काम होगा.

 

ये भी पढ़ें – BJP के आरोपों पर अखिलेश यादव का पलटवार, कहा- PM Care Fund को जनता ने बताया अनफेयर फंड

Get real time updates directly on you device, subscribe now.