मैट्रिक्स पास महिलाओं के लिए आंगनवाड़ी में इन पदों पर निकलीं भर्तियां, यहां करें आवेदन

Sandesh Wahak Digital Desk: मध्य प्रदेश में महिलाओं के लिए नौकरी करने का शानदार अवसर है. राज्य के महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से राज्य में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के 385 खाली पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे थे, जिसके लिए पंजीकरण की प्रक्रिया चल रही है. इच्छुक उम्मीदवारों के पास 14 अगस्त, 2023 तक इन पदों पर आवेदन करने का समय है. इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट mpwcdmis.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा.

इन पदों पर इंदौर, झबुआ, बुरहानपुर, अलीराजपुर, बड़वानी, धार, खरगोन और खंडवा में भर्तियां होगी. भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी बल्कि, उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर ही तय किया जाएगा.

भर्ती के लिए जारी अधिसूचना में बताया गया है कि ऑफलाइन आवेदन पत्र और जरूरी दस्तावेज जिले के संबंधित एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय में जमा किए जाएंगे. आवेदन पत्र भरने की आखिरी तारीख 14 अगस्त 2023 है.

आंगनवाड़ी वर्कर्स, आंगनवाड़ी हेल्पर, मिनी आंगनवाड़ी वर्कर्स पदों के लिए उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम 45 साल होनी चाहिए. इसके अलावा आवेदकों को किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से 10वीं या उसके समकक्ष पास होना चाहिए. हालांकि, आरक्षित वर्ग अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी.

 

Also Read: जेएनयू में पीजी के एडमिशन के लिए शुरू हुए रजिस्ट्रेशन, ऐसे कर सकते हैं आवेदन

Get real time updates directly on you device, subscribe now.