Medical Recruitment: दिल्ली के इस बड़े हॉस्पिटल में निकली बंपर नौकरी, जानें कैसे करें आवेदन

Safdarjung Hospital Recruitment 2023: दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल (Safdarjung Hospital, Delhi) में पैरामेडिकल स्टाफ के पदों पर भर्ती चल रही है. चिकित्सा के क्षेत्र में काम करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट vmmc-sjh.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 25 अक्टूबर, 2023 तक है.

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) के तहत सफदरजंग अस्पताल में 909 पैरामेडिकल स्टाफ के पदों पर भर्ती की जानी है. इनमें परिवार कल्याण विस्तार शिक्षक में 2 पद, कम्प्यूटर में 1 पद, रेडियोग्राफर में 22 पद, एक्स-रे सहायक में 18 पद, ईसीजी टेक्नीशियन में 11 पद, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट में 159 पद, जूनियर मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट में 51 पद, फार्मासिस्ट में 13 पद, फिजियोथेरेपिस्ट में 42 पद, ऑपरेशन थिएटर अटेंडेंट में 20 पद, नर्सिंग अटेंडेंट में 218 पद और ऑपरेशन थियेटर सहायक में 274 पदों में भर्तियां की जानी हैं.

सफदरजंग अस्पताल भर्ती 2023 (Safdarjung Hospital Recruitment 2023) के लिए अनारक्षित, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 600 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा. एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है. आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग या डेबिट/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 26 अक्टूबर, 2023 को रात 11:00 बजे तक कर सकते हैं.

सफदरजंग अस्पताल भर्ती 2023 के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 25-30 वर्ष (पदानुसार) होनी चाहिए. आयु की गणना 25 अक्टूबर, 2023 के मुताबिक की जाएगी. ऑनलाइन आवेदन पत्र में उम्मीदवार द्वारा भरी गई जन्म तिथि और मैट्रिक या समकक्ष/जन्म प्रमाण पत्र में दर्ज की गई तारीख को सफदरजंग अस्पताल, नई दिल्ली द्वारा आयु निर्धारित करने के लिए स्वीकार किया जाएगा और परिवर्तन के लिए किसी भी बाद के अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा.

सफदरजंग अस्पताल भर्ती 2023 (Safdarjung Hospital Recruitment 2023) के लिए चयन प्रक्रिया में तीन चरण शामिल हैं. जिसमें लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल जांच शामिल हैं. उम्मीदवारों को तीनों ही चरण पास करना होगा.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.