असिस्टेंट प्रोफेसर के 1913 पदों पर हो रही भर्ती, 31 जुलाई तक कर लें आवेदन
Sandesh Wahak Digital Desk: राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से कॉलेज शिक्षा में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1913 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन अप्लाई प्रोसेस जारी है, वहीं केंडिडेट्स के लिए आवेदन की लास्ट डेट 25 जुलाई बढ़ाकर 31 जुलाई कर गई है। वह इसके बाद आवेदन नहीं कर सकेंगे, वहीं यह एग्जाम अक्टूबर 2023 में प्रस्तावित है।
जिसका आयोग ने इसका सिलेबस भी जारी कर दिया है। बता दें यह भर्ती 48 सब्जेक्ट में निकाली गई है, जिसमें 21 से 40 साल तक के अभ्यर्थी अप्लाई कर सकेंगे। वहीं एग्जाम में सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप में होंगे।
वहीं कैंडिडेट का सिलेक्शन एग्जाम और इंटरव्यू के आधार पर होगा, जहाँ जरूरत पड़ने पर आयोग की ओर से मूल्यांकन में स्कैलिंग, मॉडरेशन या नॉर्मलाइजेशन को अपनाया जा सकेगा। गौरतलब है कि आयोग की ओर से 26 जून से आवेदन प्रोसेस शुरू किया गया था।
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध अप्लाई ऑनलाइन लिंक को क्लिक कर या SSO पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in से लॉगिन करना होगा।
Also Read: साउथ ईस्ट सेंट्रल में निकली वैकेंसी, ऐसे करें जल्द आवेदन