Bareilly News: उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री के नाम पर यूपी में वसूली, बरेली में दर्ज हुआ केस

Bareilly News: यूपी के बरेली जिले में पुलिस ने उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री के नाम पर वसूली का केस दर्ज कराया है। इस मामले में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने बरेली में एफआईआर दर्ज करवाई है।

जिले के बारादरी थाने में दी शिकायत में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने आरोप लगाया है कि बरेली की रहने वाली कल्पना मिश्रा उर्फ कल्पना चतुर्वेदी और डॉक्टर आरसी पांडेय, उनका और उनके पति गिरधारी लाल साहू के नाम और पद का दुरुपयोग कर रहे हैं।

मंत्री का आरोप है कि आरोपी फर्जी तरीके से अवैध धन उगाही और जनता में दबदबा बना रहे हैं। उन्होंने अपनी क्रेटा कार पर उत्तराखंड सरकार का बोर्ड, हूटर, लाल नीली बत्ती लगा रखी है। जिससे डर दिखाकर अवैध पैसों की वसूली कर सकें। इतना ही नहीं उन्होंने आरोपियों पर चोरी करने का इल्जाम भी लगाया है।

कैबिनेट मंत्री का आरोप है कि कल्पना मिश्रा और आरसी पांडेय ने उनके सात लाख रुपये और सोने के आभूषण की माला भी चोरी की है। पड़ोसी राज्य की मंत्री ने पुलिस से दोनों आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

बता दें कि उत्तराखंड सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने बरेली के बारादरी थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। कैबिनेट मंत्री की शिकायत के बाद पुलिस ने बीएनएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं मंत्री ने कहा कि वह आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई चाहती हैं। ताकि भविष्य में कोई भी उनके नाम और पद का दुरुपयोग न कर सके।

Also Read: नाडा के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचे बजरंग पूनिया, जानें पूरा मामला

Get real time updates directly on you device, subscribe now.