भारत-UAE के बीच 4 मुद्दों पर हुई सुलह, जानिए इनके बारे में

Sandesh Wahak Digital Desk : भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के संबंध मजबूत होते जा रहे हैं, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के बीच मंगलवार को अहमदाबाद में मुलाकात हुई, जिसमें दोनों देशों के बीच 4 समझौते हुए।

इसके साथ ही इसमें से एक गुजरात सरकार और दुबई स्थित बहुराष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स कंपनी डीपी वर्ल्ड के बीच हुआ करार शामिल है, पीएम मोदी और अल नाहयान के बीच सात महीने से भी कम समय में यह चौथी मुलाकात थी।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, व्यापक रणनीतिक साझेदारी को बढ़ावा देते हुए पीएम मोदी ने गांधीनगर में संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक महामहिम मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ गर्मजोशी से चर्चा की।

वहीं सात महीने से भी कम समय में चौथी मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने तेजी से बदल रही भारत-यूएई साझेदारी की सराहना की और साझा और समृद्ध भविष्य के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

समझौतों की जानकारी देते हुए बताया कि भारत और यूएई के बीच तीन समझौते नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र, नवोन्मेषी स्वास्थ्य देखभाल परियोजनाओं और फूड पार्क विकास में निवेश से जुड़े हैं।

पीएम मोदी ने अहमदाबाद एयरपोर्ट पर यूएई के राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक का स्वागत किया और दोनों नेताओं ने शाम को एक रोड शो में हिस्सा लिया।

Also Read : महाराष्ट्र सरकार के विधायकों की अयोग्यता पर आज आएगा फैसला, स्पीकर बोले- मैं संवैधानिक फैसला लूंगा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.