अमेरिका में 2 अप्रैल को लागू होगा रेसिप्रोकल टैरिफ, डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- ‘मुक्ति दिवस’

Sandesh Wahak Digital Desk: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत, चीन समेत कई देशों द्वारा लगाए जा रहे टैरिफ को अनुचित बताते हुए 2 अप्रैल से रेसिप्रोकल टैरिफ (जवाबी शुल्क) लागू करने की घोषणा की है। ट्रंप ने इसे अमेरिका के लिए ‘मुक्ति दिवस’ करार दिया और कहा कि अब अमेरिका भी उन्हीं दरों पर टैरिफ लगाएगा, जिनका सामना उसके निर्यात को करना पड़ता है।

कैसा होगा नया शुल्क?

रेसिप्रोकल टैरिफ के तहत अमेरिकी प्रशासन अन्य देशों से आने वाले आयात पर उतना ही शुल्क लगाएगा, जितना वे अमेरिकी वस्तुओं पर लगाते हैं। इससे भारत, चीन, यूरोपीय संघ (EU), कनाडा, मैक्सिको और ब्राजील जैसे देशों के उत्पादों पर अमेरिका में भारी शुल्क बढ़ सकता है।

स्टील और एल्युमीनियम पर 25% शुल्क

अमेरिका ने पहले ही चीन के उत्पादों पर 20% टैरिफ और स्टील व एल्युमीनियम पर 25% शुल्क लगाने का फैसला किया था। ट्रंप ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि स्टील और एल्युमीनियम पर छूट देने का कोई इरादा नहीं है। बता दे, ट्रंप ने कांग्रेस के संयुक्त सत्र में कहा कि भारत 100% से अधिक ऑटो टैरिफ वसूलता है, जो अमेरिकी उत्पादों के लिए अनुचित है। उन्होंने कहा कि अब अमेरिका भी जवाबी कार्रवाई करेगा और ऐसे टैरिफ लगाएगा, जिससे अमेरिकी व्यापार को नुकसान न हो।

‘2 अप्रैल अमेरिका के लिए ऐतिहासिक दिन’

डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कहा, “2 अप्रैल हमारे देश के लिए मुक्ति दिवस होगा। दशकों से अमेरिका का पैसा अनुचित शुल्क के कारण बाहर जा रहा था। अब हम वह धन वापस लाएंगे।” इसके साथ ही ट्रंप ने ऑटोमोबाइल कंपनियों के CEO को निर्देश दिया कि वे कनाडा और मेक्सिको में अपने उत्पादन को अमेरिका में स्थानांतरित करें।

बता दे, इस कदम से वैश्विक व्यापार युद्ध तेज हो सकता है। भारत, चीन और अन्य देश भी अमेरिका के इस फैसले का जवाबी कदम उठा सकते हैं, जिससे अंतरराष्ट्रीय बाजार में उथल-पुथल बढ़ सकती है।

Also Read: रूस-यूक्रेन युद्ध समाप्ति के लिए ट्रंप और पुतिन ने उठाया बड़ा कदम, करेंगे शांति वार्ता

Get real time updates directly on you device, subscribe now.