17,999₹ की शुरुआती कीमत पर Realme 13 5G और Realme 13+ 5Gभारत में लॉन्च
Sandesh Wahak Digital Desk : चाइनीज टेक कंपनी रियलमी ने बजट सेगमेंट स्मार्टफोन सीरीज ‘रियलमी 13 5G’ भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी है। कंपनी ने सीरीज में दो स्मार्टफोन रियलमी 13 और रियलमी 13+ लॉन्च किया है।
Realme 13+ में कंपनी ने 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.67 इंच OLED डिस्प्ले दिया है। वहीं रियलमी 13 का डिस्प्ले 6.72 इंच का है। इसके अलावा, रियलमी 13 सीरीज के स्मार्टफोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिल जाता है। बायर्स इस स्मार्टफोन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।
रियलमी 13+ 5 जी में हाई-परफॉर्मेंस मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 एनर्जी 5जी चिपसेट लगा है, जिसमें 26जीबी तक की डायनामिक रैम है। यह स्मार्टफोन जीटी मोड के साथ आता है, जो 90एफपीएस पर गेमिंग का सुगम अनुभव प्रदान करता है।
इसमें 80 वॉट का अल्ट्रा चार्ज और स्टेनलेस स्टील वेपर कूलिंग सिस्टम दिया गया है। यह स्मार्टफोन 50 मेगापिक्सल के सोनी लाईट-600 कैमरा के साथ आता है, जिसमें अनेक एआई फीचर्स हैं। रियलमी 13 5जी में अल्ट्रा-स्लिम 7.6 मिमी बॉडी के साथ आकर्षक विक्ट्री स्पीड डिज़ाईन है।
Realme 13+ 5जी तीन खूबसूरत रंगोंः विक्ट्री गोल्ड, स्पीड ग्रीन और डार्क पर्पल में और तीन स्टोरेज वैरिएंटः 8जीबी+128जीबी में 22,999 रुपये में; 8जीबी+256जीबी में 24,999 रुपये में और 12जीबी+256जीबी में 26,999 रुपये में आता है।
Realme 13 5जी में मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 5जी चिपसेट और स्थिर 60एफपीएस के लिए जीटी मोड है। इसमें स्टेनलेस स्टील वेपर कूलिंग सिस्टम और 5000 एमएएच की बैटरी के साथ 45 वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी गई है।
यह 120 हर्ट्ज के आई कम्फर्ट डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें शक्तिशाली इमेजिंग क्षमताओं के साथ स्पष्ट और हाई क्वालिटी फोटो प्राप्त होते हैं।
रियलमी 13 5जी दो खूबसूरत रंगोंः स्पीड ग्रीन और डार्क पर्पल और दो स्टोरेज वैरिएंट्स 8जीबी+128जीबी, 17,999 रुपये में और 8जीबी+256जीबी 19,999 रुपये में उपलब्ध है।
Realme 13 सीरीज़ 5जी की प्रि-बुकिंग 29 अगस्त से 5 सितंबर तक रियलमी.कॉम, फ्लिपकार्ट और मेनलाईन चैनल्स पर की जा सकती है, जिसके साथ 3000 रुपये तक के ऑफर मिलेंगे।
ये भी पढ़ें – CM योगी ने औद्योगिक इकाइयों को दिया ‘लेटर ऑफ कंफर्ट’, कहा-अच्छे माहौल से UP में आ रहा निवेश