RCB vs RR Live: बोल्ट के शुरुआती झटकों के बाद मैक्सवेल-प्लेसिस ने किया पलटवार
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच आईपीएल 2023 का 32 मैच खेला जा रहा है। इस मैच से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़ें।
RCB vs RR Live: यहाँ से देखें लाइव स्कोर
संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। ट्रेंट बोल्ट ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को टॉस जीतने के बाद एक सही शुरुआत दी है। राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जितने के बाद एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। कीवी बॉलर ट्रेंट बोल्ट ने मैच की पहली गेंद पर विराट कोहली को 0 पर पैक कर दिया और अपने अगले ओवर में शाहबाज़ अहमद को 2 रन पर आउट कर दिया। हालांकि फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल ने स्कोरबोर्ड को तेज गति से चलायमान रखा है।
अगर टीम की बात करें तो आरसीबी ने वेन पार्नेल की जगह डेविड विली को अंतिम एकादश में शामिल किया है। दूसरी ओर राजस्थान ने रियान पराग को लाइन-अप में नहीं रखा है।
राजस्थान रॉयल्स प्वाइंट्स टेबल में पहले पायदान पर मौजूद है और उसकी कोशिश आरसीबी के खिलाफ जीत हासिल करके नंबर वन की पोजिशन पर बने रहने की होगी। वहीं आरसीबी के लिए अभी तक का सीजन मिला जुला रहा। हालांकि अगर आरसीबी राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत हासिल करने में कामयाब रहती है तो वह टॉप 5 में एंट्री हासिल करने में कामयाब होगी। ऐसे में आरसीबी के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने की संभावना बढ़ जाएगी।
मैदान पर RCB को मिला खूब समर्थन
आरसीबी ने पिछले मुकाबले में बल्ले और गेंद दोनों से ही कमाल का प्रदर्शन किया। डु प्लेसिस पिछले मैच में चोटिल होने की वजह से सिर्फ बल्लेबाजी करने ही मैदान पर उतरे थे। टीम की कमान एक बार फिर से विराट कोहली ने संभाली। विराट कोहली की कप्तानी के दौरान खिलाड़ियों में काफी जोश देखने को मिला। मैदान पर भी आरसीबी को दर्शकों का खूब समर्थन मिल रहा था।
वहीं राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो टीम को जोस बटलर से बड़ी उम्मीद होगी। जोस बटलर आईपीएल 16 के दौरान भी अच्छे फॉर्म में नज़र आ रहे हैं। लेकिन पिछले सीजन की तरह बटलर के बल्ले से अभी तक कोई शतक नहीं निकला है। जोस के ओपनिंग पार्टनर यशस्वी जायसवाल लगातार टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में कामयाब रहे हैं। राजस्थान रॉयल्स का स्पिन अटैक टूर्नामेंट में सबसे बेहतर नज़र आ रहा है।
Also Read: Share Market का ये फार्मूला जान लिया तो होंगे मालामाल!