RCB In IPL 2024: नाम बदलने से बदलेगी किस्मत? कोहली की ‘विराट’ सेना महामुकाबले के लिए तैयार
RCB In IPL 2024: स्टार प्लेयर्स से सजी RCB ने इस साल नए सीज़न से बदलाव किया है। इस बदलाव से क्या इस फ्रेंचाइजी की किस्मत भी बदलेगी या नहीं? ये भी बड़ा सवाल है। आईपीएल 2024 का आगाज 22 मार्च से होना है। इसलिए लिए टीमों की तैयारी अब लगभग आखिरी चरण में है।
बता दें कि कैंप में प्रैक्टिस जारी है। अब आरसीबी की टीम अपने पहले मैच के लिए चेन्नई पहुंच चुकी है, जहां टीम का ज़ोरदार स्वागत किया गया।
आरसीबी का नाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु हुआ
आरसीबी की टीम पहले आईपीएल सीजन से अब तक खेल रही है। लेकिन खिताब एक भी बार टीम खिताब जीतने में कामयाब नहीं हो पाई है। अब तक टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के नाम से जानी जाती थी, लेकिन इस बार टीम के नाम में हल्का सा बदलाव किया गया है। अब टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नाम से जानी जाएगी।
हालांकि, शहर का नाम तो साल 2014 में बदल गया था, लेकिन टीम का नाम बेंगलोर ही रहा। लेकिन अब इतने साल बाद टीम ने ‘बेंगलोर’ की जगह ‘बेंगलुरु’ कर दिया है।
डुप्लेसी संभाल रहे हैं टीम की कमान
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम में हमेशा से दिग्गज खिलाड़ी रहे हैं, लेकिन टीम कभी भी आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाई। इस दौरान साल 2013 से लेकर साल 2022 तक दुनिया के बड़े खिलाड़ियों में शुमार विराट कोहली टीम के कप्तान रहे, लेकिन इसके बाद भी ट्रॉफी नहीं आ पाई। इसके बाद साल 2023 में फॉफ डुप्लेसी को कमान सौंपी गई, वे भी दो साल से कप्तानी कर रहे हैं। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि क्या नाम बदलकर टीम की किस्मत में भी बदलाव होगा।
22 मार्च को खेला जाएगा RCB बनाम CSK महामुकाबला
इस बीच पहला मैच 22 मार्च को आरसीबी और सीएसके बीच खेला जाना है। चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम पहले ही चेन्नई में अपनी तैयारी कर रही है। चेन्नई के एमएस चिदंबरम स्टेडियम में आरसीबी की टीम ने अब तक आईपीएल के इतिहास में कुल मिलाकर 12 मैच खेले हैं, इसमें से टीम 5 मैच जीते हैं, वहीं अगर बात चेन्नई में आरसीबी और सीएसके मैच की बात की जाए तो 7 मैच हुए हैं, इसमें से टीम केवल एक ही मैच जीत पाई है।
बता दें कि आरसीबी ने सीएसके को चेन्नई में साल 2008 में हराया था. इसके बाद से टीम को जीत की तलाश है।