शुरू हो गई RBI Monetary Policy Meeting, सीधा पड़ेगा आपके पैसों पर असर, जाने कैसे

RBI Monetary Policy Meeting : भारतीय रिजर्व बैंक की मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक आज शुरू हो गई है. रिजर्व बैंक की पॉलिसी समीक्षा बैठक 6 दिसंबर यानी आज से शुरू हुई है को कि 8 दिसंबर यानी शुक्रवार को इस बैठक में लिए गए फैसलों का एलान किया जाएगा.

इस बैठक में रेपो रेट पर फैसले के साथ- साथ महंगाई देश की आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान पर फैसला लिया जाएगा, जिसका आपकी जेब पर सीधा असर होगा.

रॉयटर्स की ओर से किए गए एक पोल में अनुमान लगाया गया है कि भारतीय रिजर्व बैंक लगातार पांचवी बार रेपो रेट को स्थिर रख सकता है. यानी आपके लोन की ईएमआई में कोई बदलाव नहीं होगा.

RBI Governer Shaktikanta Das
RBI Governer Shaktikanta Das

पूरी संभावना है कि फिलहाल रिजर्व बैंक अपनी मौजूदा रणनीति में कोई बदलाव नहीं करे. यानि भले ही ब्याज दरों में बढ़त न की जाए लेकिन कटौती को लेकर भी जल्द कोई फैसला नहीं होने वाला. आरबीआई ने आखिरी बार फरवरी में रेपो रेट में बदलाव किया था.

पोल के मुताबिक महंगाई में राहत दिख रही है. ऐसे में दरों में बढ़ोतरी की आशंकाएं भी खत्म हो गई हैं, लेकिन महंगाई की दरों में कटौती के लिए अभी इंतजार करना होगा.

केंद्रीय बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governer Shaktikanta Das) शुक्रवार को सुबह 6 सदस्यों वाली एमपीसी बैठक में लिए गए फैसलों का एलान करेंगे. एमपीसी में तीन एक्सटर्नल मेंबर्स और तीन आरबीआई के अधिकारी हैं.

पैनल में बाहरी सदस्य शशांक भिडे, आशिमा गोयल और जयंत आर वर्मा हैं. गवर्नर दास के अलावा, एमपीसी में बाकी आरबीआई अधिकारी राजीव रंजन (कार्यकारी निदेशक) और माइकल देबब्रत पात्रा (डिप्टी गवर्नर) हैं.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.