रविचंद्रन अश्विन ने बांग्लादेश के ख़िलाफ जड़ा शतक, पहले दिन का खेल समाप्त

Sandesh Wahak Digital Desk : भारत और बांग्लादेश के बीच आज खेले गए पहले टेस्ट मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने छह विकेट के नुकसान पर 339 रन बनाए हैं.

गुरुवार सुबह बांग्लादेश ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया लेकिन भारत के शुरुआती बल्लेबाज़ कुछ ख़ास नहीं कर पाए. भारत ने महज 34 रन पर पर तीन विकेट गंवा दिए. भारत का चौथा विकेट 96 रन के स्कोर पर गिरा. 42 ओवरों तक भारत का स्कोर 144 रन पर छह विकेट था.

उसके बाद बैटिंग करने आए भारतीय ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर टीम की लड़खड़ाती पारी को संभाला. पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 339 रन है. बांग्लादेश की तरफ से शानदार गेंदबाज़ी करते हुए हसन महमूद ने चार विकेट झटके.

रविचंद्रन अश्विन ने बांग्लादेश के ख़िलाफ चेन्नई टेस्ट में 108 गेंदों में सेंचुरी लगाई है. टेस्ट मैचों में ये उनका छठा शतक है.कप्तान रोहित शर्मा 6, शुभमन गिल शून्य, विराट कोहली 6 और केएल राहुल 16 रन ही बना पाए.

पहले ओपनर यशस्वी जायसवाल ने भारतीय पारीट को संभाला और उनके 56 रनों पर आउट होने के बाद अश्विन और रविंद्र जाडेजा की जोड़ी से टीम को मुसीबत से बाहर निकाला.

 

Also Read: Delhi Cabinet: आतिशी कैबिनेट में मुकेश अहलावत को मिली जगह, चार मंत्रियों को फिर…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.