रवि किशन ने अखिलेश यादव से पूछा- गोरखपुर में बुलडोजर कहां चलेगा, गीता प्रेस या गोरक्षपीठ पर

Sandesh Wahak Digital Desk : गोरखपुर सांसद रवि किशन ने अखिलेश यादव के गोरखपुर बुलडोजर भेजने वाले बयान पर पलटवार किया। उन्होंने सीएम योगी के सामने सपा प्रमुख से पूछा- गोरखपुर में बुलडोजर कहां चलेगा।

यहां गीता प्रेस है, जहां हिंदुओं की धार्मिक किताबें छपती हैं। नाथ संप्रदाय का सबसे बड़ा पीठ है गोरक्षपीठ। बताइएगा जरूर, आपकी यह सोच और मंशा बहुत खतरनाक है। रवि किशन ने शुक्रवार को कैंपियरगंज में जटायु संरक्षण केंद्र का उद्घाटन समारोह के दौरान ये बातें कहीं।

रवि किशन ने कहा- गोरखपुर में हिंदू-मुस्लिम सभी एक साथ मिलकर रहते हैं। जो वोट देता है, नहीं देता है। वो सभी यहां सुरक्षित हैं। यहां 2 लाख मुस्लिम रहते हैं, लेकिन महाराज जी ने कभी किसी को कुछ नहीं कहा। क्यों आप ऐसा बयान दे रहे हैं।

लखनऊ के गोमती नगर से महंगा गोरखपुर 

मंच पर रवि किशन ने सीएम योगी का धन्यवाद देते हुए कहा- महाराज जी ने इस सेंटर को यहां बनाया, इसके लिए धन्यवाद। यहां सैनिक विद्यालय खुलेगा। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ यहां आ रहे हैं। महाराज जी ने यहां बहुत विकास कार्य कराए हैं।

गोरखपुर नजीर बन गया है। आज लखनऊ के गोमती नगर से गोरखपुर महंगा हो गया है। यहां जमीन खरीदे जइबा, तो न खरीद पइबा। यहां जमीन का रेट महंगा हो गया है।

 

Also Read: 69000 शिक्षक भर्ती: अभ्यर्थियों ने मंत्री संजय निषाद के आवास को घेरा, बोले- जब तक बात नहीं…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.