Rapper Badshah In Trouble: Rapper Badshah फिर फंसे कानूनी पचड़े में, धोखाधड़ी के आरोप में दर्ज हुआ केस
Rapper Badshah In Trouble: बॉलीवुड के मशहूर रैपर और सिंगर बादशाह (Badshah) एक बार फिर कानूनी विवाद में फंस गए हैं। करनाल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में उनके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह केस एक मीडिया कंपनी ने दर्ज कराया है, जिसमें दावा किया गया है कि बादशाह ने एक लीगल कॉन्ट्रैक्ट तोड़ा है। कंपनी का आरोप है कि गाने ‘बावला’ (Baawla) के प्रोडक्शन और प्रमोशन के लिए उसने भारी-भरकम रकम खर्च की थी, लेकिन रैपर ने अब तक तयशुदा फीस का भुगतान नहीं किया है।
कंपनी ने लगाया बड़ा आरोप
मीडिया कंपनी का कहना है कि उसने ‘बावला’ गाने के प्रमोशन और प्रोडक्शन में सहयोग दिया था और इस पर भारी खर्च किया गया था। इसके बावजूद बादशाह ने अब तक भुगतान नहीं किया है और बार-बार झूठे आश्वासन देकर पेमेंट की तारीखें टालते रहे हैं। कंपनी ने यह भी बताया कि इस मामले को लेकर उन्हें पहले कई बार सूचित किया गया था, लेकिन कोई ठोस जवाब नहीं मिला। मजबूर होकर कंपनी ने करनाल कोर्ट का रुख किया और लीगल एक्शन लेने का फैसला किया।
‘बावला’ गाने की पॉपुलैरिटी
साल 2021 में रिलीज हुए ‘बावला’ गाने ने खूब धूम मचाई थी। इसे बादशाह और अमित ने मिलकर गाया था और यह गाना बादशाह के पर्सनल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था। गाने को अब तक 151 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, जिससे इसकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा लगाया जा सकता है।
पहले भी फंस चुके हैं विवादों में
यह पहली बार नहीं है जब बादशाह कानूनी विवादों में घिरे हैं। साल 2023 में महाराष्ट्र पुलिस की साइबर सेल ने उन्हें ऑनलाइन बेटिंग ऐप फेयर प्ले के प्रमोशन के लिए समन भेजा था। इसके अलावा, रैपर हनी सिंह के साथ ‘ब्राउन रंग’ गाने के लिरिक्स को लेकर भी उनका विवाद चर्चाओं में रहा था।