अतीक की पत्नी Shaista Parveen की तलाश में कोलकाता में ताबड़तोड़ छापे
अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद अब प्रयागराज पुलिस का सारा ध्यान माफिया की पत्नी और उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों में शामिल शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) की तरफ लग गया है। ताजा जानकारी के मुताबिक पुलिस की टीमों ने शाइस्ता परवीन की तलाश में कोलकाता में 10 जगह छापेमारी की है। शाइस्ता काफी दिनों से फरार है। उस पर पहले 25000 और फिर 50000 रुपए का इनाम घोषित किया गया था।
शाइस्ता परवीन ने 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या के बाद 27 फरवरी को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को एक चिट्ठी भी लिखी थी। अपनी चिट्ठी में शाइस्ता ने पति, देवर, बेटों की हत्या की साजिश रचे जाने का आरोप लगाया था।
उमेश पाल की हत्या में Shaista Parveen का बड़ा हाथ
शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) इस चिट्ठी को भेजने के कुछ दिन बाद ही गायब हो गई। यहां तक कि बेटे असद, पति अतीक अहमद और देवर अशरफ की मौत और उनके सुपुर्द-ए-खाक करने के वक्त भी वो सामने नहीं आई। शाइस्ता की तलाश अब इसलिए की जा रही है, क्योंकि पुलिस को जानकारी मिली है कि उमेश पाल की हत्या से शाइस्ता काफी गहरे से जुड़ी हुई है।
Shaista Parveen बीएसपी के टिकट पर प्रयागराज के मेयर का चुनाव भी लड़ने वाली थी, लेकिन उमेश पाल हत्याकांड के बाद बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने उसे टिकट देने से मना कर दिया था।
शाइस्ता को फरार घोषित करने के बाद काफी दिन तक पुलिस उसकी फोटो के लिए भी परेशान रही थी। शाइस्ता की ज्यादातर फोटो नकाब और बुरखे में थी। उसका चेहरा सामने नहीं आया था। पुलिस ने बाद में शादी के वक्त की शाइस्ता की फोटो हासिल की।
जिसके बाद अतीक की बीवी की तलाश में और तेजी लाई गई। अतीक ने मौत से पहले कहा था कि शाइस्ता कहां है, ये उसे पता नहीं है। अतीक की मौत के बाद अफवाह उड़ी थी कि शाइस्ता अब सरेंडर कर देगी। हालांकि, पुलिस सूत्रों के मुताबिक अब शाइस्ता को भी जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Also Read: कृष्ण जन्मभूमि विवाद पर Allahabad High Court ने फैसला सुरक्षित रखा