रणवीर सिंह ने की ‘कल्कि 2898 AD’ की तारीफ, दीपिका पादुकोण के अभिनय को सराहा

नाग अश्विन की साइंस-फिक्शन डायस्टोपियन फिल्म ‘कल्कि 2898 AD‘ 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और दर्शकों के बीच धूम मचा रही है। इस फिल्म में प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। फिल्म की सफलता के बाद दीपिका पादुकोण पीवीआर में स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए पहुंचीं, जहां उनके साथ रणवीर सिंह, सास और ननद भी मौजूद थे।

फिल्म देखने के बाद रणवीर सिंह ने इंस्टाग्राम पर ‘कल्कि 2898 AD’ की तारीफ करते हुए लिखा, “यह फिल्म एक शानदार सिनेमाई तमाशा है। नागी सर और उनकी टीम ने भारतीय सिनेमा को एक नया आयाम दिया है। मेरी प्यारी दीपिका पादुकोण, आपकी शालीनता और गरिमा हर पल को ऊंचा उठाती हैं। आप अतुलनीय हैं। मैं आपसे प्यार करता हूं।”

दीपिका पादुकोण इस फिल्म में मां की भूमिका निभा रही हैं और उनके अभिनय की जमकर तारीफ हो रही है। असल जिंदगी में भी दीपिका जल्द ही मां बनने वाली हैं। इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान दीपिका ने व्हाइट ओवरसाइज्ड टी-शर्ट और ब्लू डेनिम जींस के साथ ब्लैक स्ट्राइप ब्लेजर पहना था, जिसमें वह कमाल की लग रही थीं। रणवीर सिंह ने ऑल ब्लैक अटायर में अपने स्वैग से सबका ध्यान खींचा।

दीपिका ने अपने करियर की शुरुआत साउथ की फिल्म ‘ऐश्वर्या’ से की थी और बाद में बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई। उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म ‘ओम शांति ओम’ थी जिसमें वह शाहरुख खान के साथ नजर आई थीं। अब एक बार फिर दीपिका ‘कल्कि 2898 AD’ के जरिए दर्शकों का दिल जीत रही हैं। इस फिल्म को पैन इंडिया कई भाषाओं में रिलीज किया गया है।

Also Read: ‘सन ऑफ सरदार 2’ में मृणाल ठाकुर करेंगी अजय देवगन के साथ रोमांस, स्कॉटलैंड में होगी फिल्म की शूटिंग!

Get real time updates directly on you device, subscribe now.