Ranveer Singh Deepfake Video : रणवीर सिंह ने दर्ज कराई FIR, साथ में दी यह सलाह

Ranveer Singh Deepfake Video : कटरीना कैफ से लेकर रश्मिका मंदाना तक के डीपफेक वीडियोज आ चुके हैं और इन्हें लेकर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चिंता जता चुके हैं। इसके साथ ही हाल ही में चुनाव के बीच बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) का एक वीडियो सामने आया जिसमें वह एक राजनीतिक पार्टी का प्रचार करते नजर आ रहे हैं लेकिन ये एक डीपफेक वीडियो है।

Ranveer Singh

दूसरी ओर अब रणवीर ने इस फेक वीडियो के खिलाफ एक्शन ले लिया है, आइये जानते है इस मामले के बारे में विस्तृत से-

रणवीर सिंह ने लिया यह एक्शन

जानकारी के अनुसार रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने इस डीपफेक वीडियो के खिलाफ एक्शन लेते हुए FIR दर्ज करा दी है, जहां रणवीर सिंह के स्पोक्सपर्सन ने यह कन्फर्म कर दिया है कि इस डीपफेक वीडियो पर पुलिस कम्पलेन कर दी गई है और अब साइबर क्राइम सेल इस मामले की इनवेस्टिगेशन करेगी।

बता दें स्टेटमेंट जारी करते हुए रणवीर सिंह के स्पोक्सपर्सन ने कहा कि हां, हमने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और उस हैंडल के खिलाफ FIR दर्ज कर दी गई है जो मिस्टर रणवीर सिंह के एआई-जनरेटेड डीपफेक वीडियो को बढ़ावा दे रहा था।

फैंस को दी यह सलाह

बता दें डीपफेक वीडियो वायरल होने के बाद से रणवीर सिंह ने फैंस को डीपफेक वीडियो के संदर्भ में चेताया था, जहां उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए पोस्ट शेयर की थी और लिखा था कि डीपफेक से बचो दोस्तों।

बता दें कि पिछले कुछ समय में डीपफेक के कई सारे मामले सामने आए हैं, इसके पहले बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान का वीडियो सामने आया था जिसमें वे भी एक पॉलिटिकल पार्टी का प्रचार करते नजर आए थे, इस मामले में भी FIR दर्ज करी गई थी।

Also Read : Kalki 2898 AD : अमिताभ बच्चन का फर्स्ट लुक आया सामने, यंग लुक में नजर आ रहे बिग बी

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.