रणवीर शौरी ने जया बच्चन पर दिए बयान पर दी सफाई, कहा – गुस्से में आकर दी थी प्रतिक्रिया

अभिनेता रणवीर शौरी इन दिनों एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने अपने पुराने बयान को लेकर सफाई दी है, जो उन्होंने 2020 में जया बच्चन के एक बयान के बाद दिया था। उस समय जया बच्चन ने संसद में बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद (नेपोटिज्म) के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, “जिस थाली में खाते हो, उसी में छेद करते हो।” इस पर रणवीर शौरी ने सोशल मीडिया पर नाराजगी व्यक्त की थी और लिखा था, “थालियां सजाती हैं ये अपने बच्चों के लिए। हम जैसे को फेंके जाते हैं, मसाले के टुकड़े।”

अब, चार साल बाद, रणवीर शौरी ने अपने उस बयान को लेकर कहा है कि वह जया बच्चन पर सीधे तौर पर हमला नहीं कर रहे थे, बल्कि वह उस समय अपने गुस्से को व्यक्त कर रहे थे। हाल ही में एक इंटरव्यू में शौरी ने कहा, “मुझे यह लिखते समय बहुत गुस्सा आया होगा। मैंने जो भी लिखा था, वह उस समय के माहौल और मेरी मनोदशा को दर्शाता था। अब अगर मुझे यह बात कहनी पड़े, तो शायद मैं इसे इतने तीखे अंदाज में व्यक्त नहीं करूंगा।”

रणवीर ने यह भी कहा कि उन्होंने यह सबकुछ अपने अनुभवों और बॉलीवुड में देखे गए दोहरे व्यवहार के कारण लिखा था। उन्होंने कहा, “मैंने जो भी कहा था, वह जया जी के जवाब को लेकर नहीं था, बल्कि वह मेरे निजी अनुभवों और भावनाओं का नतीजा था।”

वर्क फ्रंट की बात करें तो रणवीर शौरी हाल ही में बिग बॉस ओटीटी 3 में नजर आए थे और वह शो के दूसरे रनर-अप रहे थे। इसके अलावा वह केके मेनन के साथ वेब सीरीज “शेखर होम” में भी दिखे थे। रणवीर शौरी का यह बयान और उनके स्पष्टिकरण ने उन्हें फिर से लाइमलाइट में ला दिया है, और अब लोग उनकी इस नई सोच की सराहना कर रहे हैं।

Also Read: ऋतिक और जूनियर एनटीआर का धमाकेदार डांस मुकाबला, ‘वॉर 2’ में प्रशंसकों को मिलेगा बड़ा सरप्राइज

Get real time updates directly on you device, subscribe now.