रणवीर-दीपिका की बेटी हुई 3 महीने की, दादी अंजु भवनानी ने दान किए बाल, शेयर किया नया लुक !

Sandesh Wahak Digital Desk: बॉलीवुड के चर्चित कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण इस साल सितंबर में माता-पिता बने। 8 सितंबर को उन्होंने एक प्यारी बेटी का स्वागत किया, जिसका नाम उन्होंने “दुआ” रखा है। अब दुआ ने तीन महीने पूरे कर लिए हैं, और इस खास मौके पर उनकी दादी अंजु भवनानी ने अपने बाल दान कर एक अनोखा उदाहरण पेश किया।

पोती के लिए जताया खास प्यार

अंजु भवनानी ने बाल दान करने के बाद अपने नए लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं। तस्वीरों में वह बाल कटवाते और अपने नए स्टाइल को फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रही हैं। उन्होंने पोती दुआ के लिए एक खास पोस्ट भी लिखा, जिसमें उन्होंने दुआ के प्रति अपना प्यार जाहिर किया और बाल दान करने के पीछे की प्रेरणा साझा की।

अंजु भवनानी का पोस्ट वायरल

अपने पोस्ट में अंजु भवनानी ने लिखा, “मेरी प्यारी दुआ, तुम्हें 3rd मंथ बर्थडे मुबारक हो। हम हर महीने तुम्हारे ग्रोथ को सेलिब्रेट कर रहे हैं। यह हमें दया और अच्छाई की ताकत की याद दिलाता है। उम्मीद करती हूं कि यह छोटा सा कदम किसी जरूरतमंद के लिए मददगार साबित हो।”

नया लुक और समाज सेवा का संदेश

तस्वीरों में अंजु भवनानी को कंधे तक कटे बालों के साथ देखा जा सकता है। उनका नया लुक लोगों को खूब पसंद आ रहा है। उन्होंने अपने बाल एक नेक उद्देश्य के लिए दान किए हैं, जो कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए उपयोग में आएंगे।

दीपिका-रणवीर का परिवार चर्चा में

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण अपनी बेटी दुआ के जन्म के बाद से ही सुर्खियों में हैं। दीपिका अपनी बेटी के साथ कुछ समय के लिए बेंगलुरू में अपने मायके में थीं, लेकिन अब वह मुंबई लौट आई हैं और अपनी बेटी के साथ समय बिता रही हैं।

Also Read: Urfi Javed Angry: फैशन ब्रांड की शर्मनाक डिमांड पर भड़कीं उर्फी जावेद, बोलीं- अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें

Get real time updates directly on you device, subscribe now.