रणवीर अल्लाहबादिया के यूट्यूब चैनल हैक, क्या खत्म हो गया Beer Biceps का करियर?
मशहूर यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के दो यूट्यूब चैनल्स को 25 सितंबर को हैक कर लिया गया, जिससे यूट्यूब कम्युनिटी में हलचल मच गई। रणवीर, जिन्हें उनके चैनल ‘Beer Biceps’ के नाम से भी जाना जाता है, के चैनल्स पर बॉलीवुड और अन्य प्रमुख हस्तियों के इंटरव्यू और पॉडकास्ट थे। हैकर्स ने उनके चैनलों का नाम बदलकर ‘@Tesla.event.trump_2024’ और ‘@Elon.trump.tesla_live2024’ कर दिया, जिसके बाद सभी वीडियो और इंटरव्यू डिलीट कर दिए गए।
इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए रणवीर ने अपने सोशल मीडिया पर अपने चैनलों के हैक होने की जानकारी दी और मजाक में इसे ‘बीयर बाइसेप्स की मौत’ बताया। फिलहाल, उनकी टीम यूट्यूब से संपर्क में है और चैनल्स को वापस लाने की कोशिश जारी है। रणवीर ने सवाल उठाया है कि क्या यह उनके यूट्यूब करियर का अंत है, लेकिन उनके फैंस इस उम्मीद में हैं कि जल्द ही वह वापसी करेंगे।
Also Read: कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ पर सेंसर बोर्ड की सख्ती, कट को लेकर बॉम्बे हाई कोर्ट पहुंचा मामला