Ranji Trophy : मुंबई ने आंध्र को 10 विकेट से हराया, जानिए अन्य मैचों के हाल
Ranji Trophy Update : रणजी ट्रॉफी के इस सीजन के दूसरे राउंड के आखिरी दिन सोमवार को मुंबई ने आंध्र प्रदेश को 10 विकेट से हरा दिया, जहां मुंबई के शम्स मुलानी ने दोनों पारी में 5-5 विकेट लिए और 10 विकेट हॉल पूरा किया। मुंबई की टीम फिलहाल एलिट के ग्रुप बी के टॉप मौजूद है।
बता दें ग्रुप सी में गुजरात ने कर्नाटक को 6 रन से हराया, दूसरे राउंड के मैच 12 जनवरी से शुरू हुए थे, जिसका सोमवार को आखिरी दिन था। जानकारी के अनुसार एलीट ग्रुप बी में मुंबई के शरद पवार क्रिकेट अकादमी में खेले गए मैच में मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए 395 रन बनाए, जहां भुपेन लवानी (61), तनुष कोटियन (54) और मोहित अवस्थी (53) ने अर्धशतक लगाए, इनके अलावा श्रेयस अय्यर ने भी 48 रनों का योगदान दिया।
वहीं आंध्र की ओर से नीतीश रेड्डी ने पांच विकेट झटके, जिसके जवाब में धवल कुलकर्णी और शम्स मुलानी की घातक गेंदबाजी के सामने आंध्र की पहली पारी सिर्फ 184 रन पर सिमट गई। धवल ने तीन और मुलानी ने छह विकेट लिए।
दूसरी ओर सिद्धार्थ देसाई के 42 रन पर 7 विकेट की अगुवाई में गुजरात ने शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन करते हुए कर्नाटक के खिलाफ रोमांचक 6 रन से जीत हासिल की। वहीं दिन की शुरुआत में 171/7 पर करने के बाद उमंग कुमार (57) और चिंतन गाजा (23) ने गुजरात को अपने दूसरी पारी में 219 के साथ समाप्त की।
Also Read : BCCI ने मांगा मेंस क्रिकेट सिलेक्शन कमेटी के लिए आवेदन, एप्लिकेशन जमा करने की आखिरी तारीख 25 जनवरी