Ranji Trophy : कुलवंत खेजरोलिया ने 4 गेंद पर लिए 4 विकेट, शान से जीता मध्यप्रदेश
Ranji Trophy 2024 : रणजी ट्रॉफी में छठे राउंड के नतीजे सोमवार को आए, जहां मध्यप्रदेश के लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज कुलवंत खेजरोलिया 4 गेंद में 4 विकेट लेने का कारनामा किया। बता दें वह रणजी में ऐसा करने वाले तीसरे ही बॉलर बने, वहीं उनके प्रदर्शन के दम पर मध्यप्रदेश ने बड़ौदा को पारी के अंतर से हराया।
दूसरी ओर केरल के स्पिनर जलज सक्सेना ने पारी में महज 68 रन देकर 9 विकेट झटक लिए, वह ऐसा करने वाले छठे बॉलर बने। उनके दम पर टीम ने बंगाल को 109 रन से हराया। आपको बता दें कुलवंत खेजरोलिया ने दूसरी पारी में 4 बॉल पर 4 विकेट लेकर बड़ौदा की पारी समेट दी, जहां उन्होंने पारी में 34 रन देकर कुल 5 विकेट लिए।
इसके साथ ही बड़ौदा 270 रन ही बना सका, वहीं टीम ने पहली पारी में 132 रन बनाए थे। मध्य प्रदेश ने पहली पारी में 454 रन का स्कोर खड़ा किया था, इसलिए टीम को पारी और 52 रन से जीत मिली।
बता दें खेजरोलिया से पहले 2 ही गेंदबाज रणजी में 4 बॉल पर 4 विकेट ले सके थे। वहीं जम्मू-कश्मीर के मोहम्मद मुदस्सिर और दिल्ली के शंकर सैनी रणजी ट्रॉफी में 4 बॉल पर 4 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं, वहीं सैनी ने 1995 और मुदस्सिर ने 2015 में ऐसा किया था।
Also Read : BCCI ने ईशान-श्रेयस को लेकर दिखाई सख्ती, अब वापसी के लिए रणजी खेलना अनिवार्य!